अपहृत व्यापारी पुत्र को मुक्त कराया

Update: 2021-02-04 17:16 GMT

बुलंदशहर की नगर कोतवाली पुलिस ने तीन दिन पहले अपहृत हुए टाइल्स व्यापारी के पुत्र गौरव को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने एक महिला महिला सहित पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है। गौरतलब है कि सोमवार को नगर के मोहल्ला साठा निवासी टाइल्स व्यापारी विजय के 20 वर्षीय पुत्र गौरव को अगवा कर लिया गया था।पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस द्वारा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। एक सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि गौरव को नीले रंग की कार से अगवा किया गया है। इसके बाद पुलिस ने नीले रंग की कार की तलाश शुरू कर दी। पुलिस द्वारा आरटीओ कार्यालय से नीले रंग की करीब 422 बलेनो कार का रिकॉर्ड निकलवा कर उसके बारे में पता लगाना शुरू किया गया। गहन छानबीन के बाद पुलिस ने जहांगीराबाद क्षेत्र से कार को बरामद कर लिया, जबकि कार के ड्राइवर को दिल्ली से दबोच कर बुलंदशहर लाकर पूछताछ की गई। कार के चालक ने बताया कि टाइल्स व्यापारी के पुत्र गौरव को बुलंदशहर में ही एक मोहल्ले में रखा गया है।

पुलिस ने आरोपी ड्राइवर की निशानदेही के आधार पर बुलंदशहर के मोहल्ला टांडा में दबिश देकर वहां से गौरव को सकुशल बरामद कर लिया। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले में एक महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें गौरव का पड़ोसी व्यक्ति भी शामिल है।

Similar News