बुलंदशहर । एक वहशी व्यक्ति ने पत्नी के चरित्र पर शक के चलते अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार उसने हथौड़े से हमला कर दिया। इससे घायल पत्नी और दो बेटियों की मौत हो गई। तीसरी बेटी की हालत गंभीर है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस के अनुसार सईद अपनी पत्नी शकीला (50), बेटी रजिया (20), सुल्ताना(18) और शबाना (16) के साथ शिकारपुर के मौहल्ला अंबेडकर नगर में रहता था। मंगलवार रात को सईद ने आपसी विवाद के बाद पत्नी पर हथौड़े से प्रहार किया। मां को बचाने के लिए उसकी तीनों पुत्रियां आई तो सईद ने उन पर भी हथौड़े से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी सईद वहां से फरार हो गया।
पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने शकीला और उसके दो पुत्रियों रजिया एवं शबाना को मृत घोषित कर दिया। पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है।