मुख्तार अंसारी को बांदा जेल लाने के लिए पुलिस की विशेष टीम रवाना

Update: 2021-04-05 10:03 GMT

लखनऊ। पंजाब की जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को रोपड़ जेल से बांदा मंडल जेल लाने के लिए पुलिस की विशेष टीम, मेडिकल टीम के साथ प्रिजन वैन लेकर रवाना हो गई।

मुख्तार को पंजाब से लाने की तैयारियों को लेकर रविवार रात करीब 11 बजे गूगल मीट हुई थी। इसमें एडीजी प्रेम प्रकाश, आईजी के सत्यनारायणा, डीएम और एसपी बांदा शामिल हुए। इसमें मुख्तार अंसारी को पंजाब से लाने के लिए तेजतर्रार पुलिसकर्मियों के नाम, फोर्स और मेडिकल टीम तय की गई। इसके बाद सोमवार सुबह करीब पौने नौ बजे बांदा पुलिस लाइन से स्पेशल टीम को पंजाब के लिए रवाना किया गया। बांदा जेल में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करते हुए जेल के इर्दगिर्द अतिरिक्त फोर्स और गारद लगाई गई है। ड़क्टरों की टीम मुख्तार अंसारी के स्वास्थ्य पर नजर रखेगी। सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम देखने के बाद आलाधिकारियों ने जेल प्रशासन को निर्देश दिए कि सीसीटीवी से मुख्य गेट की 24 घंटे निगरानी की जाए। बिना जांच-पड़ताल के जेल स्टाफ को भी इंट्री न दी जाए। कौन कितनी बार जेल परिसर से बाहर आ-जा रहा है। रजिस्टर पर इसे नोट होना चाहिए।

Similar News