14 साल पुराना मामला, 15 मिनट की पेशी, 20 मिनट में जमानत...जानिए कैसा रहा टिकैत का सहारनपुर सफर
भाकियू अध्यक्ष की पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में खूब चला लस्सी, ठंडा और काजू-बादाम का दौर;
मुजफ्फरनगर। 14 साल पुराने मामले में गैर जमानती वारंट को रिकॉल कराने के लिए सहारनपुर की अदालत में पहुंचे भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत को केवल 15 मिनट ही कोर्ट रूम में बैठना पड़ा और उनको 20 मिनट में जमानत मिल गई।
इस दौरान वो वहीं पर काजू-बादाम और किशमिश का नाश्ता करते नजर आये। यहां उनके लिए किसी ने लस्सी का प्रबंध किया तो कोई गर्मी से निजात के लिए ठंडा लेकर पहुंचा। काजू बादाम के साथ नरेश टिकैत के कई फोटो भी वायरल हुए हैं। इसमें वो अधिक्ताओं और समर्थकों के साथ कोर्ट रूम में बैठे हुए दिख रहे, जिसमें मेज पर उनके सामने काजू बादाम और अन्य ड्राई फ्रूट रखे हुए हैं।
कचहरी में भाकियू ने किया भण्डारा, किसानों ने खाई ताहरी
मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को भाकियू के सहारनपुर मंडल के युवा अध्यक्ष विकास शर्मा अपनी टीम के साथ सहारनपुर कचहरी पहुंचे थे। उन्होंने कचहरी परिसर में ही भट्टी जलाकर वहां पर किसानों के लिए भोजन बनवाने का काम शुरू कर दिया था। यहां पर कार्यकर्ताओं के लिए दोपहर के भोजन के रूप में ताहरी बनाई गई और कचहरी परिसर में ही भाकियू का भण्डारा चला।
इस दौरान विकास शर्मा, राष्टीय सचिव विनय चौधरी, अशोक चौधरी, प्रदीप ठाकुर, बृजपाल संजय कुमार राणा, मुकेश राणा आदि किसानों के लिए खाना बनाने में जुटे रहे। यहां ताहरी बनाई गई और कोर्ट परिसर में ही यूनियन नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने ताहरी खाकर अपनी भूख मिटाने का काम किया।
पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक के साथ प्रमुख पदाधिकारी भी पहुंचे, यातायात रहा जाम
मुजफ्फरनगर। सहारनपुर कोर्ट में भाकियू प्रमुख नरेश टिकैत की पेशी के लिए सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक भी किसानों के काफिले के साथ सहारनपुर पहुंचे थे। वो पूरे समय कोर्ट परिसर में ही मौजूद रहे। इसके साथ ही भाकियू के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ सहानपुर और मुजफ्फरनगर जनपद के किसान भी भारी संख्या में उपस्थित रहे।
भाकियू के प्रदेश महासचिव धीरज लाटियान, नीरज पहलवान, ओमपाल सिंह मलिक, कमल मित्तल, विकास शर्मा, जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, जिला महासचिव अनुपम शांडिल्य, प्रताप प्रधान, अमीर सिंह, राहुल अहलावत, देव अहलावत, संजीव पंवार, विकास चौधरी, जोगिन्द्र पहलवान, संजय त्यागी, कुलदीप त्यागी, मान सिंह मलिक, बिजेन्द्र बालियान, सतेन्द्र चौहान सहित हजारों किसान शामिल रहे।