योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर होंगे एक सप्ताह भर के आयोजन
चार साल पूरे होने के साथ यूपी पंचायत चुनाव और मिशन 2022 को देखते हुए आयोजनों की रूपरेखा तैयार की गई है। 19 मार्च को मुख्यमंत्री योगी लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और अवधशिल्प ग्राम में एक कार्यक्रम होगा। इस आयोजन में 19 मार्च को सभी जिलों और सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी मंत्री, विधायक और सांसद योगी सरकार के 4 साल पर होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे।;
लखनऊ। 19 मार्च को उत्तर प्रदेश की योगी योगी आदित्यनाथ सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सप्ताह भर प्रदेश में आयोजनों की तैयारी की जा रही है।
सरकार के चार साल पूरे होने के साथ यूपी पंचायत चुनाव और मिशन 2022 को देखते हुए आयोजनों की रूपरेखा तैयार की गई है। 19 मार्च को मुख्यमंत्री योगी लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और अवधशिल्प ग्राम में एक कार्यक्रम होगा। इस आयोजन में 19 मार्च को सभी जिलों और सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी मंत्री, विधायक और सांसद योगी सरकार के 4 साल पर होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 20 मार्च को विधायकों और विभागों द्वारा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम होंगे। यही नहीं, जहां भाजपा के विधायक नहीं है वहां सांसद और एमएलसी रहेंगे। 21 मार्च को किसानों के बीच जाएंगे। 826 ब्लाॅक में कार्यक्रम होंगे किसानों को बताया जाएगा कि उनके लिए सरकार ने क्या किया है? साथ ही नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायत में आत्मनिर्भर भारत और उत्तर प्रदेश का कार्यक्रम होगा।
22 मार्च को विधानसभा स्तर पर महिलाओं का कार्यक्रम किया जाएगा। 23 मार्च को 3051 जिला पंचायत वार्ड में युवा सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित होगा। 24 मार्च को रेहड़ी, खोमचे वाले लोगों के बीच कार्यक्रम होंगे और उन्हें जो लोन दिया गया है और उनके लिए सरकार की जो योजनाएं हैं उसके बारे में बताया जाएगा। 25 और 26 मार्च को सभी बूथों पर कार्यकर्ता, सभी जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी सम्पर्क अभियान चलाएंगे और लाभार्थियों के घर भी जाएंगे।