संभल- संभल के जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनसे एक डोनेशन मांगने के मामले में पुलिस अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। माना जा रहा है कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर सकती है। एएसपी श्रीशचंद का कहना है मस्जिद के नाम पर ऑनलाइन लोगों से मदद मांगने के मामले में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो जफर अली एडवोकेट और पुलिस अधिकारियों के बीच पहले भी कई बार नोकझोंक हो चुकी है। जामा मस्जिद कमेटी सदर ने 24 नवंबर को हुए बवाल में पुलिस पर गोली चलाने का आरोप भी लगाया था।