हाथरस केस के बाद वाल्मीकि समुदाय के 236 लोगों ने अपनाया बौद्ध धर्म

बौद्ध धर्म में शामिल होने के बाद इन लोगों ने आरोप लगाया कि उनके गांव में सवर्ण समाज के लोग बहुसंख्यक हैं, जिस वजह से उनके साथ भेदभाव किया जाता है। उनका कहना है कि आर्थिक तंगी के बावजूद उनकी कहीं सुनवाई नहीं होती;

Update: 2020-10-21 08:46 GMT

गाजियाबाद। हाथरस कांड को लेकर वाल्मीकि समुदाय के करीब 236 लोगों ने हिंदू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म स्वीकार अपना लिया।

मामला गाजियाबाद के करहैड़ा गांव का बताया गया है। बौद्ध धर्म में शामिल होने के बाद इन लोगों ने आरोप लगाया कि उनके गांव में सवर्ण समाज के लोग बहुसंख्यक हैं, जिस वजह से उनके साथ भेदभाव किया जाता है। उनका कहना है कि आर्थिक तंगी के बावजूद उनकी कहीं सुनवाई नहीं होती। इसकी वजह से 14 अक्टूबर को इन्होंने बौद्ध धर्म स्वीकार कर लिया। डाॅ. बीआर अंबेडकर के पड़पोते राजरत्न अंबेडकर ने 50 परिवारों को बौद्ध धर्म की दीक्षा दिलाई। 

Similar News