जिले के उत्थान-विकास को सभी अफसर-कर्मी पूर्ण मनोबल से करें कामः अरिवंद बंगारी
75 वे गणतंत्र दिवस पर डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया ध्वजारोहण, स्कूली बच्चों और सेनानियों को किया सम्मानित, उपस्थित अधिकारियों , कर्मचारियों को दिलाया भारतीय गणतंत्र का संकल्प, जनपद वासियों को दी शुभकामनाएं;
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने आज 75 वे गणतन्त्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया तथा उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को भारतीय गणतन्त्र की शपथ दिलाई। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा स्कूल बच्चों को स्कूल बैग एवं गिफ्ट वितरण कर सम्मानित किया।
उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सबको ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करना है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समय से अपने कार्यालयो में बैठकर आने वाली जन समस्याओ का निस्तारण करे और शिकायतकर्ताओं से अच्छा आचरण भी करे, यही सच्ची देश सेवा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारियों को संकल्प लेना चाहिए, ताकि जिला विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ सके। उन्होंने कहा कि अपने कार्यो के प्रति सक्रिय रहकर मनोयोग से कार्यो को सम्पन्न करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विकास की कोई भी एक कमजोर कड़ी या लापरवाही विकास में बाधक हो सकती है, इसीलिए विकास में सबको साथ लेकर आगे बढने की जरूरत है।
जिलाधिकारी श्री बंगारी ने कहा कि हमें स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के त्याग व बलिदान के मार्गदर्शन में आगे बढने की प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सैनानियों ने विकास व खुशहाली के जो सपने देखें हैं, उनको साकार करने में एक जुटता से विकास कार्यो को आगे बढ़ाना है। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि भविष्य में भी सौहार्द व सद्भावना का परिचय देते हुए जिले के विकास में सहभागी बनें। इस अवसर पर स्कूल बच्चों को जिलाधिकारी द्वारा प्रदेश सरकार की योजना के अन्तर्गत स्मार्टफोन वितरित किए गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार, नगर मजिस्टेªट विकास कश्यप, वरिष्ठ कोषाधिकाारी सहित कलेक्ट्रेट स्टाफ अधिकारियों व कर्मचारीयों ने ध्वजारोहण समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन शौकत अली ने किया।