बुटराडा नहर पटरी के चौडीकरण को मंजूरी

शामली और मुजफ्फरनगर जिले को जोड़ने वाली बुटराड़ा गांव से लेकर लोई नहर की 14.800 किमी लंबाई की पटरी मौजूदा समय में तीन मीटर है। यह नहर की पटरी शामली जिले के पानीपत - नगीना-खटीमा मार्ग और मुजफ्फरनगर जिले के मेरठ- करनाल हाईवे को जोड़ने का काम करती है।;

Update: 2021-02-13 06:47 GMT

शामली। शासन ने पानीपत- नगीना खटीमा मार्ग से लेकर मेरठ करनाल हाईवे को जोड़ने वाली बुटराड़ा लोई नहर की 14.800 मीटर पटरी के चौडीकरण को स्वीकृति दे दी है। नहर की पटरी का निर्माण होने के बाद शामली जिले को एक नए मिनी बाईपास की सौगात मिल जाएगी। यह नहर की पटरी 5.50 मीटर चैड़ी बनेगी। शासन ने प्रथम किस्त के रुप में 35 लाख छह हजार रुपये की धनराशि अवमुक्त हो गई है।शामली और मुजफ्फरनगर जिले को जोड़ने वाली बुटराड़ा गांव से लेकर लोई नहर की 14.800 किमी लंबाई की पटरी मौजूदा समय में तीन मीटर है। यह नहर की पटरी शामली जिले के पानीपत - नगीना-खटीमा मार्ग और मुजफ्फरनगर जिले के मेरठ- करनाल हाईवे को जोड़ने का काम करती है। जिले के लोकनिर्माण विभाग के प्रांतीय खंड ने दो जिलों और दो हाईवे को जोड़ने वाली 14.800 किमी लंबाई की नहर की पटरी को 5.50 मीटर चौडीकरण करने के उद्देश्य से 17 करोड़ 81 लाख 08 हजार रुपये इस्टीमेट तैयार करके लोक निर्माण विभाग के माध्यम से शासन को भेजा गया था। प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने प्रदेश के वित्त संसदीय कार्य चिकित्सा व शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना से मिलकर वित्तीय स्वीकृति दिलाने का अनुरोध किया था।

प्रदेश के वित्त संसदीय कार्य चिकित्सा व शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने 23 जनवरी को पत्र भेजकर बुटराड़ा से लोई नहर की पटरी की वित्तीय स्वीकृति दिए जाने की जानकारी दी थी। शासन के अनु सचिव राजेश कुमार पांडे ने प्रदेश के प्रमुख अभियंता, मुख्य अभियंता समेत विभागाध्यक्ष, अधीक्षण अभियंता लखनऊ को शासनादेश भेजकर अवगत कराया कि बुटराड़ा- लोई 14.800 किमी लंबाई की नहर की पटरी के लिए शासन से 17 करोड़ 80 लाख 08 हजार की स्वीकृति मिल गई है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रविंद्र सिंह ने धनराशि अवमुक्त होने की पुष्टि की है। यह पटरी शामली और मुजफ्फरनगर जिले के लिए नए मिनी बाईपास का काम करेगी।

Similar News