लापता दलित छात्रा का शव मिला, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

दलित छात्रा की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। उक्त छात्रा इंटर की बोर्ड परीक्षा के लिए आॅनलाइन आवेदन करने के लिए घर से गई थी।;

Update: 2020-08-25 08:58 GMT

लखीमपुर खीरी। प्रदेश में बढे अपराधोें के बीच आज एक दलित छात्रा की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। उक्त छात्रा इंटर की बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए घर से गई थी। तब से वह लापता थी। मंगलवार सुबह गांव के बाहर तालाब के पास उसकी लाश बरामद हुई।

पुलिस के अनुसार नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव की एक छात्रा सोमवार को घर से यह कहकर निकली थी कि वह इंटर का ऑनलाइन फाॅर्म भरने नीमगांव जा रही है। इसके बाद वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने ने उसकी तलाश थी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। मंगलवार की सुबह कुछ लोगों ने गांव के बाहर तालाब के पास उसकी लाश देखी। उसके कपड़े फटे हुए थे और गले जख्म के निशान थे। आशंका है कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई। इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना पर एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह पहुंचे और मामले की जांच का आश्वासन देकर लोगों को समझाया।

Similar News