गंग नहर में गिरी कार, एक महिला की मौत, दो लापता
कार सवार प्रिया पुत्री बृजमोहन निवासी बदरपुर और आरती को राहगीरो ने बाहर निकाला। उन्हें पुरकाजी अस्पताल पहुंचाया जहां आरती की मृत्यु हो गई। सीओ ने बताया कि कार सवार निखिल और प्रवीण लापता हैं।;
मुजफ्फरनगर। कोहरा आज बड़े हादसे का कारण बना है। कोहरे के चलते कांवड पटरी मार्ग से तेज गति से गुजर रही एक अचानक बेकाबू होकर गंगनहर में समा गयी। हादसे के बाद एकत्र हुए ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया, दो युवतियों को गंगनहर की धारा से बाहर निकाल लिया गया, इसमें से एक ने मौके ही दम जबकि दूसरी युवती बेहोश है। जबकि इस युवतियों के दो साथी युवक गंगनहर की तेज बहाव में लापता हो गये। उनको तलाशने के लिए ग्रामीणों के साथ पुलिस कर्मी भी जुटे रहे, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तो कोहराम मच गया। बेहोश युवती को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यह चारों ऋषिकेश में घूमने के बाद वापस दिल्ली अपने घर लौट रहे थे। सूचना मिलने पर इन युवक-युवतियों के परिजन भी मुजफ्फरनगर पहुंच गये थे। पुलिस ने मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था।
मंगलवार को अलसुबह ही बड़ा हादसा हो गया। मुजफ्फरनगर के पुरकाजी इलाके के कमहेडा पुल के पास कांवड मार्ग पर एक कार गंगनहर में सीधे जा समायी। कार सवार लोग ऋषिकेश से वापस दिल्ली जा रहे थे कि अचाकन ही बेकाबू हो जाने पर कार नहर में जा गिरी। इस हादसे के बाद गंगनहर की पटरी से गुजर रहे लोगो ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास खेतों पर काम में जुटे ग्रामीण भी मौके पर जुट गये और तत्काल ही राहत कार्य शुरू हो गया। ग्रामीणों ने रस्सा डालकर राहत कार्य को अंजाम दिया और कार को पूरी तरह से नहर में समाने से बचाया, लेकिन कार सवार नहर में डूब गये थे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गये थे। ग्रामीणों ने नहर से दो युवतियों को बाहर निकाला। इनमें से एक युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि दूसरी युवती की सांसें चल रही थी। पुलिस ने दोनों को पुरकाजी अस्पताल पहुंचाया। यहां पर चिकित्सकों ने एक युवती को मृत घोषित कर दिया। दूसरी युवती की हालत गंभीर होने पर उसको एम्बुलेंस 108 से जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। बेहोश युवती ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली के रहने वाले हैं। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से क्रेन बुलाकर कार को बाहर निकाला। तलाशी में मिले नाम पते के अनुसार परिजनों को सूचना दी गयी। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि कार में चार लोग सवार थे। दो लोगों की तलाश के लिए नहर में ग्रामीणों ने दूर तक गोता लगाया, लेकिन वह तेज बहाव के कारण बह गये। हादसे की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव और सीओ सदर कुलदीप सिंह मौके पर पहुंच गये थे। इसके साथ ही वहां पर ग्रामीणों की भी भारी भीड़ एकत्र हो गयी थी।
पुरकाजी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेन्द्र यादव ने बताया कि मंगलवार सवेरे आल्टो कार संख्या डीएल 5एलजे 4293 कम्हेडा गंगनहर पुल के पास अचानक बेकाबू होकर नहर में गिर गयी। इसमें चार लोग सवार बताये गये हैं। इस हादसे में हादसे में 1 युवती आरती की की मौत हो चुकी है, जबकि नहर से बचायी गयी दूसरी युवती प्रिया पुत्री ब्रजमोहन निवासी बदरपुर की हालत गंभीर है, उसको जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रिया से पूछताछ में पता चला कि कार में उनके दो साथी निखिल और प्रवीण भी थे। वह दोनों युवक लापता हैं। लापता लोगों की तलाश में गंगनहर में सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस व स्थानीय लोग गंगनहर में रेस्क्यू करने में जुटे हुए है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार कार की स्पीड काफी तेज थी और चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा था। उन्होंने बताया कि यह चारों लोग दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में जाॅब करते हैं। सभी दिल्ली के बदरपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं और ऋषिकेश से दिल्ली लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन मुजफ्फरनगर पहुंच गये थे। पुलिस ने मृतक युवती आरती की डेड बाॅडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भिजवा दिया था।
सीओ सदर कुलदीप सिंह ने बताया कि गंगनहर से बचायी गयी युवती प्रिया की हालत भी अभी सही नहीं है। उसको उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। प्रिया से पुलिस द्वारा की गयी प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि चारों बदरपुर दिल्ली के निवासी हैं। )षिकेश में हुए एक समारोह में शामिल होकर यह दिल्ली लौट रहे थे। पुरकाजी पुलिस के अनुसार प्रिया के भाई विनोद से मोबाइल पर बातचीत हुई है। उसको हादसे की जानकारी दे दी गयी है। विनोद से ही पुलिस को पता चला है कि प्रिया दिल्ली के एनजीओ सखा फाउंडेशन में काम करती हैं। आरती और अन्य युवकों के बारे में वह कुछ भी नहीं जानता। उसने बताया कि प्रिया 18 नवंबर को उत्तराखंड जाने की बात कहकर घर से गई थी। सीओ ने बताया कि मृतका आरती और लापता दोनों युवकों के परिजनों के आने पर ही उनके बारे में सही जानकारी मिलेगी।