MUZAFFARNAGAR-चेयरपर्सन मीनाक्षी ने मांगी सफाई कर्मियों की सूची

ईओ प्रज्ञा सिंह के साथ मिलकर अब शहरी सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने की तैयारी, वार्डों में समान नीति बनाकर तैनात होंगे कर्मचारी, आवास पर मीटिंग लेकर की अवैध होर्डिंग हटाओ अभियान की समीक्षा, नियमित अभियान चलाने के निर्देश;

Update: 2024-03-14 10:47 GMT

मुजफ्फरनगर। शहरी क्षेत्र में पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने सफाई व्यवस्था में अब पूरी तरह से व्यवस्था का कायाकल्प करने का मन बना लिया है। उनके निर्देशन में ईओ प्रज्ञा सिंह के द्वारा शहरी सफाई व्यवस्था को लेकर लिये गये निर्णयों की कड़ी में अब वार्डों में एक समान नीति के साथ सफाई कर्मचारियों की तैनाती करने की तैयारी पालिका द्वारा कर ली गयी है। चेयरपर्सन ने आज इस सम्बंध में अपने कैंप कार्यालय पर मीटिंग करते हुए स्वास्थ्य विभाग से शहर के सभी 55 वार्डों में कार्यरत सफाई कर्मियों की सूची तलब कर ली है। इसके साथ ही उन्होंने अवैध होर्डिंग हटाने को लेकर चल रहे अभियान की भी समीक्षा की और कर अधीक्षक को नियमित रूप से अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं।


नगरपालिका परिषद् में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप को लगातार शिकायत मिल रही थी कि वार्डों में सफाई कर्मचारियों की तैनात मनमाने ढंग से की गई हैं, कहीं अनावश्यक रूप से कर्मचारी बहुत ज्यादा संख्या में हैं और कहीं आवश्यकता के बावजूद भी कर्मचारी तैनात नहीं है। इसके साथ ही सीमा विस्तार के बाद शहरी क्षेत्र में शामिल हुए नये वार्डों में सफाई व्यवस्था के लिए कर्मचारियों का लगातार टोटा बना हुआ है। आदेश के बावजूद भी नये क्षेत्रों में सफाई कर्मचारी कार्य नहीं कर रहे हैं, जिसको लेकर सभासदों ने भी चेयरपर्सन से कर्मचारियों की मांग की है।

इसी को लेकर गुरूवार को चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने अपने कैंप कार्यालय नई मंडी पर शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने, कंपनी की कार्यप्रणाली और अन्य मुद्दों पर मीटिंग की। इस दौरान ईओ प्रज्ञा सिंह के द्वारा सफाई व्यवस्था के लिए किये गये कार्यों और लिये गये निर्णयों की चेयरपर्सन ने सराहना भी की। ईओ ने बताया कि मीटिंग में शहर के 55 वार्डों में एक समान नीति बनाकर आवश्यकता और आबादी को लेकर सफाई कर्मचारियों की तैनाती करने पर विचार किया गया है। इसके लिए चेयरपर्सन द्वारा स्वासथ्य विभाग से वार्डों में वर्तमान में तैनात कर्मचारियों की सूची मांगी गयी है। साथ ही अवैध होर्डिंग और आचार संहिता के साथ ही राजनीतिक प्रचार सामग्री को हटाने के अभियान की भी समीक्षा की गयी। कार्यवाहक कर अधीक्षका पारूल यादव को नियमित रूप से प्रतिदिन अभियान चलाने और आचार संहिता लगने से पहले ही टीम को तैयार रखने के निर्देश दिये गये हैं। अवैध होर्डिंग हटाने के अभियान की प्रतिदिन रिपोर्ट भी कर विभाग से देने के लिए कहा गया है।


चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि शहर के वार्डों में मनमाने ढंग से सफाई कर्मियों की तैनाती की गयी है। जबकि नये क्षेत्र में कर्मचारी नहीं जा रहे हैं। इसी को लेकर समस्या बनी है। हमें एक बेहतर ईओ प्रज्ञा सिंह के रूप में मिलीं हैं। वो लगातार संवेदनशील हौर जवाबदेही के साथ बेहतर कार्य कर रही हैं। उनके आने से पहले ईओ का सहयोग नहीं मिल पा रहा था। हम उनके साथ एक और एक ग्यारह की नीति के तहत शहर की सफाई व्यवस्था और विकास के लिए सभी के लिए समान नीति बनाने का प्रयास कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग से सफाई कर्मियों की सूची मागी गयी है, इसके बाद वार्डों में नये सिरे से कर्मचारियों की तैनाती की जायेगी। मीटिंग में ईओ प्रज्ञा सिंह के अलावा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार, कार्यवाहक कर अधीक्षक पारूल यादव, चीफ सेनेट्री इंस्पेक्टर योगेश कुमार, राजस्व निरीक्षक अमरजीत सिंह, विजय कुमार, अमित कुमार, कार्यालय अधीक्षक ओमवीर सिंह आदि मौजूद रहे। 

Similar News