बस और बोलेरो की टक्कर में आठ की मौत और 32 घायल

पीलीभीत के पुरानपुर इलाके में बस और बोलेरो की भीषण टक्कर के बाद आठ लोगों की मौत हो गई है और 32 लोग घायल हो गए हैं।;

Update: 2020-10-17 06:37 GMT

पीलीभीत। आज सुबह नींद की झपकी के चलते एक एक बड़े हादसे में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई बताया गया है कि पीलीभीत के पुरानपुर इलाके में बस और बोलेरो की भीषण टक्कर के बाद आठ लोगों की मौत हो गई है और 32 लोग घायल हो गए हैं।

पीलीभीत के एसपी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। तड़के नेशनल हाइवे एनएच-730 हुए इस हादसे में मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। हादसे के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बोलेरो (पिकअप वैन) के ड्राइवर की आंख लग रही थी, इसी दौरान उसने चलती बस में टक्कर मारी। जिसके बाद बस पलट गई है। मरने वाले 7 लोगों में से 6 बस के यात्री थे और एक शख्स पिकअप वैन में बैठा था।

Similar News