फिरोजाबाद का नाम बदलकर किया जाएगा चंद्रनगर
ब्लाक प्रमुख लक्ष्मी नरायन यादव द्वारा प्रस्ताव रखा कि पूर्व में जनपद फिरोजाबाद का नाम चंद्रनगर था, जिसे बाद में फिरोजाबाद कर दिया गया था। उन्होंने फिरोजाबाद का नाम चंद्रनगर करने का प्रस्ताव पास कर शासन को विचार हेतु भेजने का प्रस्ताव रखा;
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में के एक और शहर का नाम बदलने की तैयारी है। सुहाग की प्रतीक चूड़ियों के लिए मशहूर फिरोज़ाबाद जिले का नाम बदलकर चंद्रनगर करने का प्रस्ताव जिला पंचायत ने पास कर दिया है। अब इसे शासन को भेजा जाएगा।
नए बोर्ड के गठन के बाद जिला पंचायत कार्यालय सभागार में बोर्ड की बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 की कार्ययोजना बनाने हेतु विचार विमर्श किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख लक्ष्मी नरायन यादव द्वारा प्रस्ताव रखा कि पूर्व में जनपद फिरोजाबाद का नाम चंद्रनगर था, जिसे बाद में फिरोजाबाद कर दिया गया था। उन्होंने फिरोजाबाद का नाम चंद्रनगर करने का प्रस्ताव पास कर शासन को विचार हेतु भेजने का प्रस्ताव रखा जिसका, ध्वनिमत से अनुमोदन किया गया जो अब शासन को भेजा जाएगा।