कोरोना से बलिया के सीएमओ डाॅ. जितेंद्र पाल की मौत

उनकी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद उनका बलिया में ही उपचार चल रहा था लेकिन 29 दिसम्बर को आॅक्सीजन का स्तर कम होने पर सांस लेने में तकलीफ के चलते पीजीआई के राजधानी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था।;

Update: 2021-01-04 06:57 GMT

बलिया। जिले के सीएमओ डाॅ. जितेंद्र पाल ने सोमवार भोर लखनऊ पीजीआई में अंतिम सांसें लीं। सीएमओ डाॅ. जितेंद्र पाल कोरोना पाॅजिटिव थे। निधन की सूचना से डाॅक्टरों में शोक की लहर दौड़ गई है।

बलिया जिले में कोरोना की देखरेख करने वाले मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. जितेंद्र पाल 27 दिसंबर को कोरोना पाॅजिटिव हो गए थे। उनकी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद उनका बलिया में ही उपचार चल रहा था लेकिन 29 दिसम्बर को आॅक्सीजन का स्तर कम होने पर सांस लेने में तकलीफ के चलते पीजीआई के राजधानी कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें कोरोना के साथ अन्य बीमारियां भी थी। फेफड़े में संक्रमण अधिक होने की वजह से उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था। पीजीआई में डाॅक्टरों की निगरानी इलाज चला रहा था पर रविवार रात अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। कुछ देर बाद उनका निधन हो गया। डाॅ. पाल उप्र. पीएमएचएस के पहले वर्तमान सीएमओ थे। संतकबीरनगर निवासी सीएमओ डाॅ. जितेंद्र पाल ने कोरोना काल में ही बलिया का कार्यभार संभाला था। 

Similar News