हाथरस कांडः पीडिता के परिवार ने कोरोना टेस्ट कराने से भी किया इनकार
पीड़िता की बहन को कुछ दिनों से खांसी की शिकायत थी। इसकी सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पीड़ित परिवार की कोरोना जांच करने गई थी।;
हाथरस। हाथरस कांड के पीड़ित परिवार में मृतका की बहन को कोरोना लक्षण नजर आने के बावजूद परिजनों ने उसका कोविड टेस्ट कराने से इनकार कर दिया।
सूत्रों के अनुसार पीड़िता की बहन को कुछ दिनों से खांसी की शिकायत थी। इसकी सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पीड़ित परिवार की कोरोना जांच करने गई थी। हालांकि पीड़ित परिवार ने कोरोना जांच कराने से इनकार कर इस टीम को वापस लौटा दिया। कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लेने पहुंचे डाॅ. पंकज ने बताया परिवार ने जांच से इनकार किया है। याद रहे कि गत दिनों आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार कोरोना पाॅजिटिव होने के बावजूद हाथरस में पीड़िता के परिवार वालों व अन्य लोगों से मिले थे।