ऑनर किलिंग में गर्दन काटकर बेटी को उतारा मौत के घाट

Update: 2025-01-10 09:56 GMT

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर के परौर थाना क्षेत्र में झूठी शान के लिए बेटी की हत्या के आरोपी पिता को पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि प्रेमी से बात करने से मना करने पर वह बहस करने लगी थी। पूरे समाज में इज्जत बचाने के लिए बेटी को मारना पड़ा। गुस्से में हत्या करने के बाद भूपेंद्र अब पश्चाताप भी कर रहा है। थाना परौर क्षेत्र के गांव गढ़ी निवासी भूपेंद्र सिंह ने मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे बेटी सुनैना (16 वर्ष) को प्रेमी से फोन पर बात करते हुए देखा तो टोक दिया। इस पर बेटी ने उल्टा जवाब दे दिया। बेटी के जवाब देने और बहस करने पर भूपेंद्र भड़क गया। गुस्से में उसने बेटी पर तलवार से ताबड़तोड़ वार किए। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। हत्या के बाद भूपेंद्र मौके से भाग गया था। बृहस्पतिवार को पुलिस ने सुबह करीब नौ बजे उसे कुबेरपुर से कलान की तरफ जाने वाली सड़क से उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई तलवार बरामद की गई है। पुलिस की पूछताछ में भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करता था। गांव में एक लड़के से सुनैना का प्रेम प्रसंग होने पर वह परिवार के साथ दिल्ली चला गया था। वहां भी बेटी का दूसरे लड़के से प्रेम प्रसंग हो गया। इसके बाद वह परिवार के साथ बेटी को लेकर फिर से गांव आ गया था। बेटी ने गांव वाले प्रेमी से फिर से बातचीत करना शुरू कर दिया था। भूपेंद्र ने बताया कि बेटी पढ़ने में तेज थी। मेहनत-मजदूरी करके उसकी पढ़ाई करा रहा था कि वह किसी काबिल बन जाएगी। बेटी को कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। सोचा बाद में समझ जाएगी। जब उसने पलटकर जवाब दिया तो वह सहन नहीं कर पाया और गुस्से में बेटी की हत्या कर दी। भूपेंद्र ने बताया कि प्यार से पाली बेटी को मारने का बहुत अफसोस है। समाज में बेइज्जती के डर से मजबूरी में यह कदम उठना पड़ा। भूपेंद्र ने बताया कि बेटी की हत्या करने के बाद वह थाने में आत्मसमर्पण करने जा रहा था। जैसे-जैसे थाना करीब आ रहा था, उसके अंदर पुलिस का डर उसके अंदर बढ़ता गया। बाद में वह भाग गया। इसके बाद क्षेत्र में इधर-उधर छुपकर समय काटा। बुधवार को सुबह शाहजहांपुर चला आया। वह पंजाब जाने के लिए घर रुपये लेने जा रहा था। रात में कई जगह रास्ते में लिफ्ट लेकर सुबह गांव की तरफ जा रहा था। तभी पुलिस को सूचना मिली और उसने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई तलवार बरामद की। सीओ जलालाबाद अमित कुमार चौरसिया का कहना है कि आरोपी भूपेंद्र पंजाब भागने की फिराक में था। वह घर से रुपये लेने आया था। तभी सूचना मिलने पर पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया। मामले में विधिक कार्रवाई कर उसको जेल भेज दिया गया है।

Similar News