MUZAFFARNAGAR---डीएम दफ्तर पर ससुरालियों ने की दामाद की पिटाई
महिला सुरक्षा सेल में दम्पति के बीच आपसी सुलह के लिए कराई जा रही काउंसलिंग के दौरान ही ससुराल पक्ष के लोग अपने ही दामाद पर भड़क गये।;
मुजफ्फरनगर। जिला कचहरी में स्थित महिला सुरक्षा सेल में दम्पति के बीच आपसी सुलह के लिए कराई जा रही काउंसलिंग के दौरान ही ससुराल पक्ष के लोग अपने ही दामाद पर भड़क गये। ससुरालियों ने डीएम दफ्तर के बाहर ही दामाद को दबोच लिया और उसकी धुनाई शुरू कर दी। ससुराल की महिलाओं ने भी दहेज के लिए उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए युवक को दबोचकर सरेआम पिटाई कर डाली। वहां मौजूद पुलिस कर्मी और महिला सुरक्षा सैल के कर्मियों ने बीच बचाव कराकर युवक को छुड़वाया। युवक ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हमला कर पीटने और धमकी देने के आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।
गुरूवार को भोपा क्षेत्र के एक गांव निवासी लड़की का उसके पति और ससुराल वालों से चल रहे विवाद के मामले में कचहरी स्थित महिला सुरक्षा सैल में सुनवाई का दिन तय था। युवती के पति को भी यहां पर बुलाया गया था। महिला सुरक्षा सैल में दम्पति की काउंसलिंग की जा रही थी। इसी बीच अचानक ही दोनों पक्षों में विवाद हो गया। कहासुनी के बीच ही मारपीट शुरू हो गई। महिलाओं ने भी डीएम दफ्तर के बाहर ही युवती के पति को पकड़कर जमकर पिटाई कर डाली। वहां पर तैनात महिला सिपाही ने बीचबचाव कराकर युवक को छुड़ाया। इस पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद अफसरों ने इसका संज्ञान लिया। यहां युवक पर उसकी पत्नी और उसके मायके वालों ने दहेज की मांग के कारण उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया।
वहीं युवक का कहना है कि उसके परिवार में उसकी दो छोटी बच्ची के अलावा भाई-भाभी और मम्मी है। उसकी शादी दहेज रहित हुई थी और परिवार के पांच लोग ही विवाह कराकर ले आये थे। उसने कभी दहेज की मांग नहीं की। युवक ने अपने ससुराल वालों पर ही उत्पीड़न करने और झूठा मुकदमा दर्ज कराने के आरोप लगाये हैं। उसने कहा कि वो आज यहां पर काउंसलिंग के लिए आया था, इसी बीच उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उस पर हमला कर दिया और सरेआम पिटाई कर अपमानित किया गया है। युवक ने आरोप लगाया कि उसको देख लेने की धमकी भी दी गई है। युवक ने इस मामले में कार्यवाही की मांग की है।