झांसी। छात्रा के साथ रेप के मामले में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का रवैया बेहद सख्त हो गया है। जिला पुलिस प्रशासन ने इस मामले में सभी आठ आरोपी छात्रों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही शुरू कर दी है। इन आरोपी छात्रों को कॉलेज ने रेस्टीकेट कर दिया है। ये जेल में बंद हैं।
जिलाधिकारी आंद्र वावामसी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. ने इस वीभत्स रेप कांड में इन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर ली है। एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी को इन आरोपियों के खिलाफ एन एस ए की कार्रवाई के लिए लिखा गया है। प्रशासन ने इस के लिए फैसला लिया है। छात्रा से रेप की इस घटना के बाद लोगों में रोष बना हुआ है जिला प्रशासन आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्यवाही का दायरा बढ़ाते हुए जनता को भी एक संदेश देने का प्रयास कर रहा है। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि छात्रा के साथ हैवानियत करने वाले सभी 8 आरोपी छात्रों को पॉलिटेक्निक प्रशासन ने रेस्टीकेट कर दिया है। फिलहाल सभी 8 आरोपी जेल में हैं। जल्द ही पूरे मुकदमे की पैरवी की बड़ी तैयारी की जाएगी। इस जघन्य अपराध के बाद पॉलिटेक्निक के आसपास पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा, ताकि आने वाले दिनों में पॉलिटेक्निक के छात्रों की गुंडई पर रोक लगे।
बता दें कि झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पॉलीटेक्निक कॉलेज के अंदर 17 साल की छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया था। पीड़ित छात्रा 11वीं में पढ़ती है। घटना वाले दिन वह अपने एक दोस्त से मिलने स्कूटी से पॉलिटेक्निक कॉलेज गई थी। यहां दोनों बात कर रहे थे, तभी उन्हें अकेला देखकर लगभग एक दर्जन छात्रों ने लड़की को जबरन खींच लिया और कॉलेज के अंदर ले गए और बारी बारी से उसके साथ बलात्कार किया।