प्रचंड जीत में कपिल ने दिया योगदान, दमोह में चारों सीटें जीती भाजपा

लखनऊ से लौटे राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव ने अपने आवास पर सुनीं लोगों की समस्याएं, कराया निस्तारण;

Update: 2023-12-04 09:53 GMT

मुजफ्फरनगर। भाजपा के भगवा ध्वज के नीचे तीन राज्यों में मिली जीत की खुमारी नजर आ रही है। इस जीत का पूरा श्रेय मोदी की गारंटी को दिया जा रहा है और यह मोदी मैजिक का असर बताया जा रहा है। इसमें पीएम मोदी ने सभी कार्यकर्ताओं के योगदान की बात कही है। ऐसा ही योगदान सदर विधायक और योगी सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने भी किया है।

उनको भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार में लगाया था। उनको दमोह जिले की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी, जहां चार विधानसभा सीटों पर कपिल देव अग्रवाल ने भाजपा की नीतियों के अनुसार केन्द्र और शिवराज सिंह की सरकारों के द्वारा किये गये कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए मतदाताओं तक पार्टी के मिशन को पहंुचाया और इस जिले में विपक्ष का सूपड़ा साफ हुआ। इस जीत का जश्न लखनऊ में मनाने के बाद वापस गृह जनपद लौटे राज्यमंत्री कपिल देव ने अपने आवास पर आज सवेरे जनता दरबार लगाया और लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कराया।

Full View

पांच राज्यों में चुनाव का ऐलान होने के साथ ही भाजपा ने अपनी रणनीति के अनुसार प्रमुख नेताओं को इन राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए लगाया था। योगी सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल को मध्य प्रदेश राजय के जनपद दमोह में चुनाव प्रचार का जिम्मा मिला था। उन्होंने वहां पर बखूबी कमान संभाली और स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर एक मजबूत रणनीति बनाते हुए पार्टी के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए केन्द्र सरकार और राज्य की शिवराज सिंह सरकार के कार्य और उपलब्धियों को जनता तक पहंुचाने का काम किया। कपिल देव अग्रवाल ने मध्य प्रदेश के साथ ही तीन राज्यों में मिली प्रचंड जीत को लेकर कहा कि संगठन के निर्देशानुसार जिला दमोह में चुनाव के दृष्टिगत कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। दमोह जिले की चारों विधानसभा सीटें पथरिया, हटा, दमोह व जबेरा में भाजपा के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी श्री प्राप्त हुई। उन्होंने पूरे जिले में विपक्ष का सूपडा साफ होने पर कार्यकर्ताओं व जनता जनार्दन का आभार प्रकट करता हूं।

Similar News