MUZAFFARNAGAR-पड़ौसी ने महिला को शौचालय में दबोचा, मुकदमा दर्ज
घर के बाहर बंधे दो बकरों को चुरा ले गये आल्टो कार सवार चोरए घर में घुसकर पति. पत्नि पर किया हमला;
मुजफ्फरनगर। एक महिला को रात्रि के समय उसके पड़ौसी ने उसी के शौचालय में बदनीयत के साथ दबोचकर अश्लील हरकत की। महिला ने शोर मचायाए तो आरोपी उसको छोड़कर फरार हो गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं घर के सामने बंधे दो बकरों को अज्ञात आल्टो कार सवार चुराकर ले गयेए जबकि दीवार पर प्लास्टर के विवाद में घर में घुसकर पति और पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया गया।
थाना रामराज क्षेत्र के गांव हाशमपुर निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पडौस में रहने वाला युवक मिन्टू उर्फ देविन्दर पुत्र राम सिंह उस पर बुरी नजर रखता है। 29 मार्च की रात्रि करीब साढ़े नौ बजे वो चोरी से उसके घर में दाखिल हुआ और शौचालय में छिपकर बैठ गया। जब वो वहां गई तो मिन्टू ने उसको जबरदस्ती दबोच लिया और अश्लील हरकत करने लगा। महिला आरोपी को धक्का देकर वहां से बाहर निकली और शोर मचायाए तो कई लोग वहां आ गये और आरोपी भाग गया। महिला ने आरोप लगाया कि दो साल पहले भी मिन्टू ने ऐसी ही हरकत उसके साथ की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
मकान के सामने बंधे दो बकरे चुरा ले गये आल्टो कार सवार चोर
थाना शाहपुर के गांव निरमाना निवासी शौकीन पुत्र पीरू ने मुकदमा दर्ज कराया है कि अज्ञात चोर उसके दो बकरों को चोरी कर ले गये हैं। शौकीन की तहरीर के अनुसार 29 मार्च की रात्रि में उसने अपने दो बकरे मकान के सामने बांधे थे। दरवाजे पर आहत हुई तो उसने बाहर निकलकर देखाए दो व्यक्ति चोरी से बकरे गाड़ी में डाल रहे थे। उसने शोर मचाया तो दोनों व्यक्ति आल्टो कार संख्या डीएस5सीएफ 3369 में दोनों बकरों को डालकर फरार हो गये। गांव कसेरवा निवासी महमूदा पत्नी नूरहसन ने शाहपुर थाने में जाबिद पुत्र अकबर, शाहरूख पुत्र जाबिद, भूरा पुत्र जाबिद के खिलाफ हमला कर मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने पुलिस को बताया कि 29 मार्च को उनके मकान पर मिस्त्री दीवार पर प्लास्टर का कार्य कर रहा था। इसी बीच उक्त लोगों ने हमला कर दिया। उसे व उसके पति को धारदार हथियार और लाठी.डंडों से पीटकर घायल कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
घर में घुसकर किया पथराव, कई घायल
थाना सिखेडा क्षेत्र के गांव खेडीविरान निवासी ताहर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि 29 मार्च को सागर पुत्र नरेश, शुभम पुत्र नरेश, नरेश पुत्र सरजीत ने उसके बेटे दीपक को जंगल में पकड़कर मारने का प्रयास करते हुए कट्टे की बट से हमला कर दिया। गंभीर अवस्था में दीपक जिला अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव कितास निवासी राजेश पुत्र कालूराम ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि वो अपने घर पर बैठा हुआ थाए 29 मार्च को गांव के ही निवासी चरण सिंह, विजयपाल पुत्रगण सुक्कन, आदित्य पुत्र चरण सिंह, हर्षवर्धन व हर्ष पुत्र विजयपाल, गौतम पुत्र राजिन्द्र तथा विकास, हेमंत और बिल्लू निवासी गांव बिलासपुर उसके घर में घुस आये और पथराव शुरू कर दिया। विरोध करने पर गाली गलौच के साथ मारपीट शुरू कर दी। जान से मारने की धमकी देते हुए सभी फरार हो गये। पुलिस ने सभी नौ आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।