मंत्री अनिल कुमार का वादा समाज करेगा एनडीए को वोट, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया के खिलाफ हूटिंग
मंत्री अनिल कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि दलित समाज के व्यक्ति को अपनी कैबिनेट में शामिल कर समाज को बहुत बड़ा इनाम देने का काम किया है।;
मुजफ्फरनगर। भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में भाजपा और रालोद की सियासी जुगलबंदी भी पूरी मजबूती के साथ दिखाई दी। यहां पर रालोद और भाजपा के तमाम नेता एक साथ नजर आये। इनमें यूपी कैबिनेट में मंत्री बनने के बाद सीएम योगी के साथ पहली बार सार्वजनिक मंच साझा करने वाले पुरकाजी से रालोद विधायक अनिल कुमार सीएम के प्रति कृतज्ञ नजर आये। वहीं भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री को लोगों ने मंच से बोलने ही नहीं दिया। जैसे ही उन्होंने माइक थामा, दर्शक दीर्घा से उनकी जबरदस्त हूटिंग शुरू हो गई।
प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि दलित समाज के व्यक्ति को अपनी कैबिनेट में शामिल कर समाज को बहुत बड़ा इनाम देने का काम किया है। इसके लिए पूरा समाज उनका )णी रहेगा। हम इस मंच से वादा करते हैं कि इस सम्मान का कर्ज हमारा पूरा समाज एनडीए के पक्ष में वोट करते हुए चुकाने का काम करेगा। मुजफ्फरनगर के साथ ही बिजनौर सीट को भी जिताने में रालोद का हरेक कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी के साथ काम करेगा।
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया ने जब अपने सम्बोधन के लिए माइक संभाला तो दर्शक दीर्घा से उनके खिलाफ जबरदस्त हूटिंग शुरू होने के कारण सभा में असहज स्थिति उत्पन्न हो गई। उनके बोलने के साथ ही लोगों ने योगी-योगी और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए उनको बोलने ही नहीं दिया। कई बार उनको भाषण बंद करना पड़ा। फिर कुछ लोगों ने इशारे के साथ इस हूटिंग को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन लोग नारे लगाते हुए हूटिंग करते रहे। सतेन्द्र सिसौदिया ने इस असहज स्थिति में ही अपना अल्प भाषण पूरा किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तकदीर और तस्वीर को बदलने का काम सीएम योगी ने मजबूत संकल्प के साथ किया है। ये इस प्रदेश की जनता का सौभाग्य है कि आज यह प्रदेश मजबूत हाथों में सुरक्षित है। यहां की कानून व्यवस्था की चर्चा पूरे देश और दुनिया में होती है। दूसरे प्रदेशों के लोग भी योगी जैसा मुख्यमंत्री चाहते हैं। इसी प्रदेश को आठ साल पहले तक बीमारू राज्य कहता था। यूपी की सीमा में महिलाएं आज जितना सुरक्षित हैं, उतना पहले कभी नहीं रही।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने सीएम से मांगा-राजकीय मेडिकल काॅलेज और मेट्रो
सभा के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ. सुधीर सैनी ने मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूपी सरकार ने इस जनपद को विकास के नाम पर बहुत कुछ देने का काम किया है तो केन्द्र सरकार की ओर से भी ऐतिहासिक कार्य कराये गये हैं, लेकिन हम जनता की भावना के साथ सीएम योगी से यही मांग करते हैं कि यूपी के दूसरे प्रदेशों की भांति इस जिले को भी एक राजकीय मेडिकल काॅलेज देने के साथ ही मेरठ तक आई मेट्रो ट्रेन का विस्तार मुजफ्फरनगर तक किया जाये।
सीएम योगी ने लगवाये फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी चार सौ पार के नारे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं आज यहां पर कोई चुनावी जनसभा करने के लिए नहीं आया हूं, जनसभा करने बाद में आऊंगा, अब प्रबुद्धजनों के साथ एक सामान्य मुलाकात के लिए आया। नामांकन की बधाई संजीव बालियान को देनी थी। संजीव बालियान लोकप्रिय सांसद हैं और हमेशा जिले के विकास के लिए चिंतन करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि आज यहां पर जो आये वो अलग अलग संगठनों से जुड़े हुए लोग है। इनमें अधिवक्ता हैं, शिक्षक, व्यापारी हैं और उद्योगपति हैं। ये वर्ग समाज का नेतृत्व करता है। संजीव बालियान अपने क्षेत्र से लगातार जुड़े रहते हैं। दिल्ली और लखनऊ यहां की समस्याओं का समाधान करने के लिए ही जाते हैं। उन्होंने सम्बोधन के दौरान फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार के नारे भी खूब गरमजोशी के साथ लगवाये।
सम्मेलन में लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज के प्रबंधक उद्यमी देवेन्द्र कुमार गर्ग और संस्था के अध्यक्ष ललित माहेश्वरी ने हनुमान जी की प्रतिमा भेंटर कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। भाजपा के प्रबुद्धजन सम्मेलन में मुख्य रूप से प्रदेश सरकार के काबीना मंत्री अनिल कुमार, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, केन्द्रीय राज्यमंत्री और प्रत्याशी डाॅ. संजीव बालियान, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया, जिला प्रभारी सूर्यप्रकाश पाल, विधानमंडल नेता रालोद राजपाल बालियान, जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ. वीरपाल निर्वाल, शिवकुमार राणा मेरठ जिलाध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी नीरज शर्मा, लोकसभा संयोजक देवव्रत त्यागी, सुनीता बालियान, आंचल तोमर, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व सांसद राजपाल सैनी, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, पूर्व विधायक मिथलेश पाल, रामकुमार सहरावत, पवन अरोरा, राहुल गोयल, शरद शर्मा, प्रभात तोमर, सुभाष शर्मा, संजय गर्ग, सभासद मनोज वर्मा, अमित पटपटिया, राजीव शर्मा, प्रशांत कुमार, नवनीत गुप्ता, सुनील दर्शन, बिजेन्द्र पाल, उद्यमी सतीश गोयल, राकेश बिन्दल, भीम कंसल, दिनेश मोहन एडवोकेट, अंकित संगल, विश्व रतन, विशाल गर्ग, हरीश अहलावत, तरसपाल मलिक, डाॅ. पुरूषोत्तम, अभिषेक गुर्जर सहित हजारों प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। सम्मेलन की अध्यक्षता रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक और संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी द्वारा किया गया।