एक लाख का इनामी मुठभेड़ में मार गिराया
सोमवार दोपहर चौबेपुर क्षेत्र के बरियासनपुर में बदमाश और एसटीएफ के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाश पिछले चार साल से फरार चल रहा था।
वाराणसी। आतंक के पर्याय एक लाख इनामी बदमाश दीपक वर्मा को एसटीएफ वाराणसी इकाई ने मुठभेड़ में मार गिराया है। सोमवार दोपहर चौबेपुर क्षेत्र के बरियासनपुर में बदमाश और एसटीएफ के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाश पिछले चार साल से फरार चल रहा था। वाराणसी समेत आसपास के जिलों में उस पर दर्जनों मुकदमें दर्ज थे।