MUZAFFARNAGAR-अवैध खनन में पकड़े ओवरलोड ट्रक-डम्पर, 5.68 लाख का जुर्माना लगा

पुलिस, राजस्व और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही, बिना राॅयल्टी रेत और बदरपुर का हो रहा खनन, वाहन ओवरलोड पाये जाने पर एआरटीओ ने लगाया भारी भरकम जुर्माना, चारों वाहन किये गये सीज, भोपा क्षेत्र में भी हुई कार्यवाही;

Update: 2024-04-02 06:02 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद में अवैध खनन के गोरखधंधे पर पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। सोमवार की देर रात जिले के दो थाना क्षेत्रों में बिना राॅयल्टी हो रहे खनन के मामलों में त्रिस्तरीय जांच दल के अधिकारियों ने बड़ी कार्यवाही की है। रोहाना रोड पर पकड़े गये चार वाहनों पर 5.68 लाख का जुर्माना लगाया गया तो वहीं भोपा क्षेत्र में अवैध खनन में लिप्त 03 बड़े वाहनों पर भी लाखों रुपये का जुर्माना लगाते हुए सभी 07 वाहनों को सीज किया गया है। इस कार्यवाही से अवैध खनन में लिप्त लोगों में हड़कम्प मचा है।

बता दें कि जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी और एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में पुलिस राजस्व विभाग की खनन टीम और सहायक सम्भागीय अधिकारी के नेतृत्व वाला दल अवैध खनन के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यवाही कर रही है। पिछले दिनों इसी त्रिस्तरीय जांच दल के द्वारा 11 वाहनों को अवैध खनन में पकड़ते हुए ओवरलोडिंग के लिए भारी भरकम जुर्माना किया गया था, अब फिर से पुलिस ने देर रात की गयी चैकिंग के दौरान अवैध खनन का मामला पकड़ा है। शहर कोतवाली, राजस्व खनन टीम और सहायक सम्भागीय अधिकारी प्रवर्तन के द्वारा संयुक्त रुप से की गयी कार्यवाही में सहारनपुर स्टेट हाईवे पर रोहाना के पास से 04 ट्रक और डम्पर बिना राॅयल्टी अवैध खनन करने तथा ओवरलोड मामले में पकेड़े गये।

थाना प्रभारी कोतवाली नगर इंस्पेक्टर महावीर सिंह चौहान ने बताया कि संयुक्त टीम द्वारा सोमवार की रात्रि में की जा रही चैकिंग के दौरान बिना राॅयल्टी रेत और बजरपुर का अवैध खनने करने के मामले में 04 ओवरलोड बड़े ट्रक और डम्परों पकड़ा गया। इनको परिवहन विभाग की शिकायत पर पुलिस द्वारा सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि यह शिकायत मिल रही थी कि चौकी रोहाना क्षेत्र में हाईवे पर बिना राॅयल्टी अवैध खनन के ओवरलोड वाहन चल रहे है। इसके बाद संयुक्त टीम द्वारा ग्राम रोहाना कलां में चैकिंग के दौरान रेत और बजरपुर ला रहे इन बड़े वाहनों को जांच के लिए रोका गया। जांच में इनके पास कोई राॅयल्टी नहीं मिली थी तथा रेत और बजरपुर से ओवरलोड थे।

उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग के द्वारा ओवरलोडिंग के कारण इन वाहनों पर 568700 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसमें गाड़ी नं. पीबी13एडब्ल्यू 8980 पर 53,200 रुपये, गाडी नं. यूपी15जीटी 8679 पर 53,200 रुपये, गाड़ी नं. यूके14सीए 3686 पर 54,700 रुपये तथा गाड़ी नं. यूपी15जीटी 9134 पर 61,000 रुपये ओवरलोडिंग जुर्माना लगाया गया है। वहीं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ने बताया कि रोहाना कलां के साथ ही अवैध खनन रोकने के लिए थाना भोपा पुलिस एवं राजस्व खनन टीम व सम्भागीय अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए 03 ट्रक और डम्परों को बिना राॅयल्टी अवैध खनन तथा ओवरलोड में सीज किया गया तथा लाखों रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Similar News