यूपी में कोविड-19 केस की रिकवरी काफी बेहतरः नवनीत सहगल

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने देश के कुछ राज्यों में फिर से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण खतरे के बीच आंकड़े पेश करते हुए कहा कि यूपी में कोविड-19 का रिकवरी रेट 98 प्रतिशत से भी ज्यादा है।;

Update: 2021-02-27 14:53 GMT

लखनऊ। महाराष्ट्र और केरल सहित देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने के बीच ही राज्य सरकार ने अलर्ट किया है। इसके साथ ही सरकार ने राज्य में कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत बेहतर होने पर आशा जताई है कि यहां पर कोरोना का प्रभाव गंभीर नहीं होगा।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित लोगों का रिकवरी का प्रतिशत अब 98.20 है। प्रदेश में शुक्रवार को 1,17,537 सैम्पल की जांच की गई। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में कुल 3 करोड़, 11 लाख, 71 हजार 541 कोरोना सैंपल की जांच हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड नियंत्रण के लिए फोकस टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया है। उन्होंने हर दिन सवा लाख से अधिक जांच कराने के निर्देश दिया है। प्रदेश के बाहर से आने वालों की जांच कराने, क्वारंटीन कराने और इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को सक्रिय रखने पर जोर दिया है।

सीएम ने कहा कि कुछ राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में प्रदेश में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। उत्तर प्रदेश में बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग एवं क्वारंटीन की आवश्यकतानुसार व्यवस्था की जाए। लोगों को लगातार जागरूक किए जाने की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों को सतर्क दृष्टि बनाये रखने और कोरोना संक्रमण से प्रभावित जिलोें से आने वाले लोगों की रूटीन चैकिंग करने के साथ ही उनको आरटीपीसआर सैम्पल कराने के निर्देश दिये गये है। किसी भी सूरत में होली तक कोई भी लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिये गये हैं। 

Similar News