सपा विधायक नाहिद हसन-तबस्सुम हसन पर लगा गैंगस्टर
शामली जनपद में सपा विधायक नाहिद हसन और पूर्व सांसद तबस्सुम हसन पर गैंगस्टर लगाने से राजनीतिक हलचल मच गई है।;
शामली। पंचायत चुनाव से पहले ही विपक्ष के नेताओं पर शिकंजा कसा जाने लगा है। इसी को लेकर डीएम जसप्रीत कौर ने सपा विधायक नाहिद हसन और उनकी माता पूर्व सांसद तबस्सुम हसन पर गैंगस्टर लगाया है।
सूत्रों के अनुसार कैराना के सपा विधायक नाहिद हसन व उनकी माँ पूर्व सांसद तबस्सुम हसन सहित 40 लोगो पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। जिला अधिकारी के अनुमोदन के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। कैराना सपा विधायक पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। अब गैंगस्टर की कार्रवाई से जनपद में राजनीतिक हलचल मच गई है।