MUZAFFARNAGAR-कंपनी ने पालिका से 4 जेसीबी सहित मांगे 14 बड़े वाहन

शहर को चार जोन में बांटकर रूट किये तय, चारों रूटों पर 4 जेसीबी और 10 डम्फर देने के साथ ही सात काॅम्पेक्टर पर हुआ समझौता;

Update: 2024-03-16 08:53 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर में सफाई व्यवस्था के लिए पालिका से अनुबंध करने वाली कंपनी ने अब नये सिर से पालिका से बड़े वाहनों को लेकर डिमांड करते हुए डीजल, मोबाइल काॅम्पेक्टर आदि मुद्दों पर बने गतिरोध को खत्म करने का प्रयास किया है। ईओ प्रज्ञा सिंह की उपस्थिति में पालिका के स्वास्थ्य विभाग और कंपनी के बीच बड़े वाहनों को हैंड ओवर करने, मोबाइल काॅम्पेक्टर के संचालन, कूड़ा उठान, वाहनों को डीजल देने आदि बिन्दुओं पर सहमति बनी है। अब कंपनी बड़े वाहनों को 20 लीटर डीजल प्रतिदिन देगी। इसके साथ ही कंपनी ने पालिका से चार जेसीबी सहित 14 बड़े वाहनों की डिमांड की है। कंपनी ने सुबह और शाम दोनों पालियों में सफाई करने, सड़क पर कूड़ा ट्रांसफर सेंटर नहीं बनाने और टिपर से सीधे काम्पेक्टर में कूड़ा लोड कराने का भरोसा पालिका प्रशासन को दिया है।

नगर में सफाई व्यवस्था के लिए पालिका से अनुबंध के आधार पर कार्य कर रही निजी क्षेत्र की कंपनी एमआईटूसी सिक्योरिटी एंड फैसिलिटीज प्रा. लि. नई दिल्ली के साथ कुछ समस्याओं को लेकर पालिका प्रशासन की भी ठनी हुई है। सड़क पर कूड़ा ट्रांसफर सेंटर बना लिये जाने के कारण ईओ प्रज्ञा सिंह ने कंपनी के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई। कंपनी के द्वारा वाहनों को डीजल कम देने और मोबाइल काॅम्पेक्टर का प्रयोग नहीं करने की भी शिकायत मिली तो ईओ ने कंपनी के प्रतिनिधियों को तलब कर लिया। ईओ प्रज्ञा सिंह की मौजूदगी में पालिका के स्वास्थ्य विभाग और कंपनी के बीच कुछ मुद्दों पर सहमति बनी, जिससे समाधान की ओर कदम बढ़ाये गये।


नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार ने बताया कि कंपनी ने शहर में सफाई व्यवस्था के लिए चार रूट निर्धारित करते हुए तीन कूड़ा निस्तारण प्वाइंट बनाये हैं। इनमें नई मंडी राजवाहा रोड पर मंडी गेट नम्बर तीन, रूड़की रोड पर चुंगी के पास और मेरठ रोड पर यह प्वाइंट बनाकर काम किया जा रहा है। कंपनी को सात मोबाइल काॅपेक्टर दिये गये थे लेकिन कंपनी द्वारा उनको हैंड ओवर नहीं लिया जा रहा है। इसके साथ ही बड़े वाहनों को पर्याप्त डीजल नहीं मिलने के कारण वो पूरी क्षमता से कार्य नहीं कर पा रहे थे। अब कंपनी ने चारों रूट के लिए चार जेसीबी, 10 डम्फर की मांग की है। इसके साथ ही मोबाइल काॅम्पेटर को भी कार्य में लेने की सहमति बनी है। डम्फर और काम्पेक्टर को कंपनी द्वारा 20 लीटर डीजल प्रतिदिन उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही तीन स्थानों पर इन सात काॅम्पेक्टर को लगवाकर सुबह और शाम की पाली में मौहल्लों से डोर टू डोर कार्य में गारबेज लेकर आने वाले टिपर वाहनों का कूड़ा सीधे काॅम्पेक्टर में डाला जायेगा। सड़क पर कूड़ा नहीं गिरेगा। एक काॅम्पेक्टर में 10-12 टिपर कूड़ा आता है। एक काॅम्पेक्टर सुबह शाम तीन-तीन चक्कर लगायेगा। इसके लिए चालकों को भी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दे दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान ईओ प्रज्ञा सिंह के साथ ही कंपनी के एमडी कमलजीत सिंह, परियोजना प्रभारी जोन इंचार्ज पुष्पराज सिंह भी मौजूद रहे।

Similar News