दुष्कर्म के आरोपी पुलिसकर्मी को पीड़िता से करनी पड़ी शादी

Update: 2025-01-10 09:35 GMT

मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने लखन≈ में तैनात किशनी निवासी एक सिपाही पर घर में घुसकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। बृहस्पतिवार को जब पुलिस उसे पकड़ कर लाई तो दोनों पक्षों में समझौता हो गया। युवती ने सिपाही से माता शीतला देवी मंदिर में अपने अधिवक्ताओं की मौजूदगी में शादी रचा ली। शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने बृहस्पतिवार की सुबह तहरीर दी। आरोप लगाया कि बुधवार रात को उसे किशनी क्षेत्र के रहने वाले सिपाही ने पूर्व में दर्ज कराए दुष्कर्म के मुकदमे में समझौते के लिए धमकाया। मना करने पर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। शिकायत के बाद पुलिस आरोपी को कोतवाली ले गई। वहां कुछ देर बाद दोनों पक्ष के अधिवक्ता पहुंच गए। युवती ने बताया कि सिपाही लखन≈ में तैनाती है। वर्ष 2023 में मुलाकात के बाद शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया था। इसका मुकदमा न्यायालय में चल रहा है। इसी मुकदमे में दबाव बनाने के लिए वह बुधवार की रात को घर पर आया था। दोनों पक्ष के लोगों के बीच हुई बातचीत के बाद युवक शादी करने की बात पर राजी हो गया। इसके बाद युवती ने पुलिस से कोई कार्रवाई न करने की बात कही और दोनों अपने अधिवक्ताओं के साथ माता शीतला देवी मंदिर पहुंचे। वहां विवाह किया। युवती का कहना है कि अब उन्हें कोई शिकायत दर्ज नहीं करानी। इसके बाद सिपाही, युवती को अपने साथ ले गया।

Similar News