नवजात बेटी को गोद में लेकर काम करने वाली आईएएस सौम्या पांडेय का ट्रांसफर
लखनऊ। देर रात उत्तर प्रदेश शासन ने दो अंडर ट्रेनिंग आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें गाजियाबद जिले में तैनात वह महिला आईएएस अधिकारी भी शामिल है जो हाल ही में अपनी मासूम नवजात बेटी को गोद में लेकर अ ॉफिस में काम करते हुए नजर आईं थीं।
IAS जोगिंदर सिंह CDO कानपुर देहात का VC बरेली विकास प्रधिकरण पद पर तबादला। IAS सौम्या पांडेय ज्वांइट मैजिस्ट्रेट गाजियाबद का CDO कानपुर देहात तबादला किया गया है।
बता दे कि IAS सौम्या पांडेय माँ बनने के 14 दिन बाद ही अपनी नन्ही सी बेटी के साथ ड्यूटी पर लौटी थी। इस कारण वह पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में बनी हुई हैं। गाजियाबद में सौम्या मोदीपुरम तहसील में एसडीएम के पद पर तैनात हैं। अब उनको CDO बनाया गया है। सौम्या 2017 बैच की आईएएस अधिकारी हैं।