MUZAFFARNAGAR-दिल्ली देहरादून हाईवे पर हादसे में युवती सहित दो की मौत

आधी रात के बाद सड़क किनारे खड़े वाहनों में ट्रक ने मारी टक्कर, तीन राज्यों के 16 लोग घायल;

Update: 2024-02-24 10:39 GMT

मुजफ्फरनगर। दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। एक ही स्थान पर दो अलग-अलग कारों में दो ट्रकों ने टक्कर मार दी। एक ट्रक तो कई वाहनों को क्षतिग्रस्त करता हुआ निकल गया। इस हादसे में स्विफ्ट कार सवार एक युवती सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य वाहनों में सवार करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दे दी है। मृतक दिल्ली के निवासी थे। जबकि घायलों में तीन राज्यों के लोग शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर भयंकर जाम लग गया। पुलिस ने रात्रि में ही जाम खुलवाने के लिए काफी देर तक मशक्कत की। सवेरे परिजन मौके पर पहुंच गये थे। उनका रो रोकर बुरा हाल था।

दिल्ली की तरफ से आ रही एक कार में ट्रक के टक्कर मारने से कार पलट गई थी। इस पलटी कार को हाइड्रा हटा रहा था, तभी एक अन्य ट्रक ने तेज रफ्तार से कार में इसी स्थान पर पीछे से टक्कर मार दी। जब तक दूसरी कार को सड़क से हटाया जा रहा था, तब तक दूसरे ट्रक ने एक और कार को टक्कर मार दी। यह कार हाइड्रा से टकरा गई और कार में सवार लोग घायल हो गए। हादसे में दिल्ली निवासी श्वेता ;25द्ध व सुनील ;26द्ध की मौत हुई है। वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ट्रक और कई कारों की टक्कर हो गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए। बताया गया कि शुक्रवार की रात लगभग दो बजे दिल्ली देहरादून हाईवे पर साक्षी होटल के समीप दो ट्रक और तीन कारों की टक्कर हो गई। चीख पुकार सुनकर राहगीर मौके पर दौड़े। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकलवाया। घटना में श्वेता व सुनील दिल्ली की मौत हो गई। जबकि प्रयाग, भरत, नताशा, भारत भूषण निवासी जगतपुर दिल्ली 84, अनिल, नवीन जहांगीपुरी दिल्ली 33, दीपक कुतुब विहार दिल्ली, दीपक यादव उत्तमनगर दिल्ली, आकाशदीप आदर्श नगर दिल्ली, बांकेलाल जोगीपुर थाना तिल्हा फैजानपुर बिहार, रोहित पटना बिहार, प्रियांश जगत गंज थाना चैतगंज बनारस, उत्सव सहारनपुर, नरेश बिहार, विकास बनारस, शाहरूख बनारस, बिलाल सहारनपुर घायल हो गए।


दुर्घटना के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी खतौली यतेन्द्र नागर ने बताया कि जनपद में रात्रि समय लगभग 2 बजे एनएच-58 पर तिगाई कट, चीतल होटल के पास एक गाड़ी खराब हो गयी जिसके पीछे सड़क किनारे 3-4 गाडियां खड़ी थीं, तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक द्वारा अनियन्त्रित होकर गाड़ियों में टक्कर मार दी गई, जिससे एक अन्य ट्रक और तीन कारों सहित वहां पर खड़े दूसरे वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये। इन वाहनों में सवार व्यक्ति घायल हो गये। सूचना पर तत्काल थाना खतौली पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायलो को बिना देरी किये चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिये मेरठ भेजा तथा आंशिक रूप से घायलों को सीएचसी खतौली मे भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल श्वेता व सुनील निवासीगण दिल्ली की उपचार के दौरान मेरठ अस्पताल में मृत्यु हो गयी। स्थानीय पुलिस द्वारा सड़क से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू करवा दी गयी है। मौके पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। हादसे के बाद मृतकों व घायलों के परिजनों को रात्रि में ही सूचना दे दी गई थे, सवेरे परिजनों ने आकर शिनाख्त की और पोस्टमार्टम के बाद शवों को सौंप दिया गया। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस को रात्रि में जाम खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। 

Similar News