अविवाहित के गर्भपात का रेट 10 हजार रुपये

महिला डाॅक्टर ने पूछा कि अगर महिला अविवाहित है तो 10 हजार रुपये लगेंगे। विवाहित का रेट इससे कम है। इस दौरान एक व्यक्ति ने महिला चिकित्सक का वीडियो भी बना लिया।;

Update: 2020-11-05 09:50 GMT

बदायूं। अविवाहित को गर्भपात कराने के लिए दस हजार रूपये का रेट है। यहां एक निजी अस्पताल की महिला डाॅक्टर के वायरल हो रहे वीडियो वह एक अविवाहित युवती का गर्भपात कराने के 10 हजार रुपये मांग रही हैं। शिकायत पर सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं। 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो गांधी ग्राउंड पनबड़िया के नजदीक एक अस्पताल का है। इसके अनुसार एक निजी अस्पताल में मंगलवार को दो महिलाओं ने एक महिला चिकित्सक से बात कर उनसे कहा कि उन्हें गर्भपात कराना है, इसके कितने रुपये लग जाएंगे। महिला डाॅक्टर ने पूछा कि अगर महिला अविवाहित है तो 10 हजार रुपये लगेंगे। विवाहित का रेट इससे कम है। इस दौरान एक व्यक्ति ने महिला चिकित्सक का वीडियो भी बना लिया।  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सीएमओ डा. यशपाल सिंह ने इसकी जांच एसीएमओ डा. केके जौहरी को सौंपी है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। 

Similar News