यूपी में अब रविवार नहीं निर्धारित दिन होगा साप्ताहिक अवकाश
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक रविवार को बाजारों की प्रदेश व्यापी साप्ताहिक बन्दी के स्थान पर अब बाजारों की साप्ताहिक बन्दी पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप रहेगी।;
लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मीटिंग के दौरान यूपी में लॉकडाउन की समीक्षा करते हुए इसे खत्म करने की घोषणा की है। नई व्यवस्था के तहत यूपी में रविवार का लॉकडाउन खत्म हो गया है। ज्ञातव्य है यूपी में शनिवार और रविवार के दिन लॉकडाउन चल रहा था जिसमें शनिवार का लाक टाउन पहले हटाया जा चुका है और रविवार का लॉकडाउन भी खत्म करने की घोषणा आज मुख्यमंत्री ने कर दी है। रविवार का लॉकडाउन खत्म होने के साथ ही बाजारों की साप्ताहिक बंदी पूर्व की भांति बहाल हो गई है। मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए। संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी तथा डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा 1000 आईसीयू बेड तैयार करने के उन्होंने निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा प्रत्येक रविवार को बाजारों की प्रदेश व्यापी साप्ताहिक बंदी के स्थान पर बाजार की बंदी व्यवस्था पूर्व के अनुरूप रहेगी। उन्होंने कहा कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थानों पर सभी होटल व रेस्टोरेंट का संचालन कराया जाए। इस गतिविधि में संक्रमण से सुरक्षा के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन में सभी लोगों का कोविड-19 टेस्ट कराया जाए। उन्होंने कहा तहसील दिवस तथा थाना दिवस, कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार संचालित किये जायें। सभी विभागाध्यक्ष और कार्यालय अध्यक्ष कार्मिकों की उपस्थिति का नियमित निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करें। इज़ ऑफ लिविंग की दिशा में भी कार्ययोजना बनाकर प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा इससे लोगों के जीवन में परिवर्तन आएगा। मुख्यमंत्री ने जीएसटी संग्रह में वृद्धि के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जीरो बजट खेती के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करें। कुपोषित बच्चे के परिवार को माननीय मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना के अंतर्गत गाय आश्रय स्थल से उपलब्ध कराई जाए। स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जा रहे शहरों में कार्य की गति तेज की जाए। नगर निकायों में अमृत योजना के कार्यों को गति दी जाए। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए।