मुठभेड़-गो तस्करों को पुलिस ने टोका तो सिपाही को मार दी गोली

गो तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दो तस्करों को लगी गोली, बदमाशों की फायरिंग में सिपाही भी हुआ घायल, बदमाशों से अवैध असलाह और नकदी बरामद;

Update: 2024-02-14 08:19 GMT

शामली। गो तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। आधी रात के बाद हुई इस मुठभेड़ में पुलिस से घिरने के बाद गो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक सिपाही घायल हुआ है। पुलिस ने बचाव करते हुए बदमाशों को जवाब दिया तो दो गो तस्कर गोली लगने के कारण घायल हो गये, जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस और 30 हजार रुपए की नकदी बरामद की है।

जनपद शामली के कैराना में मंगलवार की देर रात करीब 1.30 बजे कैराना क्षेत्र के जंगल मे गौकशी की घटना का अनजान देने के लिए जा रहे आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से की गई फायरिंग में दो तस्कर और एक सिपाही गोली लगने से घायल हो। दोनों को पुलिस और एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से तमंचे, कारतूस, कार और 30 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर रात पुलिस अधीक्षक शामली के आदेशानुसार गौकशी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में कैराना पुलिस की चेकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गन्दरू के जंगल में गौकशी की घटना में लिप्त आरोपी गौतस्करी की घटना करने की फिराक में है।

इस सूचना पर एसओजी शामली व थाना कैराना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में गौतस्करों से अलीपुर पुलिया, राजवीर के बन्द पड़े मकान व ट्यूबवैल कस्बा कैराना के पास हुई मुठभेड के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में दो गौतस्कर घायल हो गए तथा गौतस्करों की ओर से की गई फायरिंग में आरक्षी अमित भी घायल हुए हैं। घायलों को उपचार हेतु सीएचसी कैराना भेजा गया है। मुठभेड़ में घायल बदमाशों के कब्जे से अवैध 2 तमंचे 315 बोर, 01 खोखा कारतूस व 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा गौकशी की घटना में प्रयुक्त 01 सैन्ट्रो कार, एवं कटान के उपकरण व गौतस्करी से प्राप्त 30 हजार हजार रुपये बरामद हुए हैं। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कैराना पर अभियोग पंजीकृत किया गया। पकड़े गए आरोपियों में शामली के हाजीपुरा मोहल्ला निवासी शहजाद और तैमुरशाह मोहल्ला निवासी रिजवान है। दोनों के खिलाफ पूर्व में भी गो तस्करी समेत विभिन्न धाराओं में 6-6 मामले दर्ज है। बाद में घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Similar News