योगी आदित्यनाथ ने नलकूप आॅपरेटरों को बांटे नियुक्ति पत्र
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करना हमारा लक्ष्य है। खेती-किसानी देश का आधार है।;
लखनऊ। योगी सरकार के मिशन रोजगार के तहत बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास से वर्चुअल कार्यक्रम में जुड़कर प्रदेश के 3,209 नलकूप आॅपरेटरों को नियुक्ति पत्र बांटे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करना हमारा लक्ष्य है। खेती-किसानी देश का आधार है। हमारा अन्नदाता किसान है और किसानों के लिए छह वर्षों में अनेक कार्यक्रम चलाए गए, ताकि उनकी आय दोगुनी की जा सके। सीएम योगी ने कहा कि नलकूप आॅपरेटरों के चयन की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की गई है।
प्रदेश में पहली बार नलकूप आॅपरेटरों में महिलाओं का भी चयन किया गया है। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने पहले ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति की व्यवस्था सुदृढ़ की और फिर इस किल्लत को दूर किया कि नलकूप हैं, लेकिन बिजली नहीं है। इसके बाद नलकूप आॅपरेटरों की नियुक्ति की गई। अब प्रदेश में इनकी संख्या 12 हजार होने जा रही है।