यूपी के डेढ़ लाख किसानों को योगी सरकार ने दिया तोहफा

डेढ लाख किसानों को शुद्ध पेयजल का तोहफा देते हुए कहा कि बुंदेलखंड की धरती आने वाले दिनों में सोना उगलेगी।;

Update: 2021-03-10 10:09 GMT

महोब। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के डेढ लाख किसानों को शुद्ध पेयजल का तोहफा देते हुए कहा कि बुंदेलखंड की धरती आने वाले दिनों में सोना उगलेगी। आजादी के बाद से प्रदेश के सबसे बडे सूखा ग्रस्त इलाके में अर्जुन सहायक नहर परियोजना के लहचूरा बांध का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद कहा कि बुंदेलखंड को जिस विकास की आस थी उसे वह हक मिलना ही चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2600 करोड़ रुपये की लागत वाली अर्जुन सहायक परियोजना से महोबा, हमीरपुर और बांदा जिले के करीब 1.5 लाख किसानों के जीवन में खुशहाली आएगी। शीघ्र ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसका लोकार्पण कराया जाएगा। धसान नदी पर बनी इस परियोजना से महोबा, बांदा और हमीरपुर के 168 गांवों के किसानों को सिंचाई और चार लाख लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा।15000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इस परियोजना के तहत 44381 हेक्टेयर सिंचाई नवसिंचन क्षमता का विस्तार होना है। उन्होंने कहा कि हर नदी को मां का संबोधन देकर गंगा मैया की तरह हमने पूजा है। देशकाल व परिस्थिति के अनुरूप एक-एक बूंद जल का नियोजन होना चाहिए था। लेकिन आजादी के बाद तत्कालीन सरकारों ने इसे लेकर कोई प्रयास नहीं किया। कुछ योजनाएं बनीं भी तो धन की कमी आड़े आ गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आभारी हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कि उन्होंने पीएम कृषि सिंचाई योजना के साथ ही किसी भी परियोजना में धन की कमी नही होने दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शुद्ध पेयजल से आधी बीमारियां अपने आप दूर हो जाएंगी। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर स्थानीय नौजवानों को प्लंबिंग की ट्रेनिंग देने की कार्ययोजना बनाएं। इससे यहां के नौजवानों को जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव रोजगार मिल जाएगा। 

Similar News