कानपुर में हिन्दू बनकर लडकियों को फंसा रहे हैं युवक, पुलिस की कडी नजर

कानपुर जनपद में इन दिनों हिन्दू बनकर मुस्लिम लडकों द्वारा हिन्दु लडकियों को प्रेम जाल में फंसाने का मामला गर्माया हुआ है।;

Update: 2020-09-14 06:45 GMT

कानपुर। कानपुर जनपद में इन दिनों हिन्दू बनकर मुस्लिम लडकों द्वारा हिन्दु लडकियों को प्रेम जाल में फंसाने का मामला गर्माया हुआ है। कानपुर में एक के बाद एक हो रहे इस तरह के खुलासों से सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद कानपुर पुलिस सख्त हो गई है। पुलिस अब ऐसे युवकों की लिस्ट तैयार कर रही है, जिनकी गहनता के साथ जांच की जायेगी। हिन्दू संगठनों का आरोप है कि ऐसे युवक हिन्दू लडकियों पर अंधाधुंध पैसा खर्च करते हैं, जबकि वे गरीब परिवार के होते हैं और उनकी हैसियत इतना पैसा खर्च करने की नहीं होती, आखिरकार उनके पास हिन्दू लडकियों पर खर्च करने के लिये पैसा कहां से आ रहा है, इसकी गम्भीरता के साथ जांच की जानी चाहिए। बताया जाता है कि सीएम की सख्ती के बाद डीएम रैंक के पुलिस अधिकारी की अध्यक्षता वाली नौ सदस्यीय टीम लव जिहाद के आरोपों की जांच करेगी। 

Tags:    

Similar News