मेरठ में बम धमाके में युवक के चीथड़े उड़े
विस्फोट इतना जबरदस्त था कि युवक जिस घर के सामने खड़ा था और जहां पर ब्लास्ट हुआ। वहां से वह सामने वाले घर की दीवार पर उलछकर गिरा। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं घटना स्थल पर पहुंची फारेंसिक टीम ने ब्लास्ट के नमूने एकत्र किए हैं।;
मेरठ। शहर में सुबह करीब 3 बजे बम ब्लास्ट में युवक के चीथड़े उड़ गए। बम बलास्ट थाना नौचंदी क्षेत्र की फूल बाग कालोनी के नेहरू नगर की गली नंबर तीन में तड़के हुआ।
आवाज सुनकर आसपास के इलाके के इलाके के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए। लोगों ने बताया कि ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास की दीवारों में भी दरारें पड़ गई। ब्लास्ट वाले स्थान पर एक युवक खून से लथपथ पड़ा था और आसपास मांस के लोथरे फैले हुए थे। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतक युवक लख्मी बिहार का रहने वाला है। जिसे किसी ने फोन करके वहां पर बुलाया था। फोन करने वाला कौन था और ब्लास्ट कर युवक को मारने के पीछे क्या साजिश है पुलिस इसका पता लगाने में जुटी हुई है। वहीं युवक को शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोट इतना जबरदस्त था कि युवक जिस घर के सामने खड़ा था और जहां पर ब्लास्ट हुआ। वहां से वह सामने वाले घर की दीवार पर उलछकर गिरा। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं घटना स्थल पर पहुंची फारेंसिक टीम ने ब्लास्ट के नमूने एकत्र किए हैं। माना जा रहा है कि जिस युवक को बुलाया गया उसको देशी बम फेककर मौत के घाट उतारा गया है। युवक का मोबाइल पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और उसकी काल डिटेल के आधार पर जांच कर रही है।