Home » मुज़फ्फरनगर » सगाई लेकर आये तो जान से जाओगे,वधु पक्ष को मिली धमकी से मचा हड़कंप

सगाई लेकर आये तो जान से जाओगे,वधु पक्ष को मिली धमकी से मचा हड़कंप

भोपा : सगाई कार्यक्रम से चौबीस घंटे पूर्व वधु पक्ष को कार्यक्रम का आयोजन करने पर जान से मार देने की धमकी अन्य पक्ष द्वारा मिली है जिसके बाद वधु व वर पक्ष मे हड़कंप मच गया है। पीड़ित वधू पक्ष ने कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की गुहार पुलिस से लगाई है।

         भोपा थाना क्षेत्र के गांव करहेड़ा निवासी शाहिद ने थाने पर पहुंचकर बताया कि उसने अपनी दो भतीजी का रिश्ता क्षेत्र के ही गांव रहकड़ा में तय किया हुआ है। पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार को युवतियों के परिजनों को सगाई की रस्म पूरी करने के लिए रहकड़ा जाना है।परिवार सगाई की तैयारियो में जुटा हुआ था तभी गुरुवार की सुबह रहकड़ा निवासी एक आरोपी ने उसके मोबाइल पर फोन किया और गाली गलौच करते हुए सगाई लेकर गांव में आने से मना की व अपनी दोनो भतीजी की शादी गांव में करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। फोन कॉल को सुनने के बाद पूरा परिवार दहशत में आ गया और रहकड़ा पहुंचकर आरोपी से बातचीत कर समझाने का प्रयास किया। जिसपर आरोपी ने गाली गलौच करते हुए फिर अपनी धमकी को दोहराया। ख़ौफ़जदा पीड़ितो ने सगाई कार्यक्रम मे अनहोनी की आशंका बताते हुए जान का खतरा जताया है। शाहिद अहमद ने थाने पर तहरीर देकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »