पंजाब नेशनल बैंक के अफसरों की हड़ताल खत्म, सभी ब्रांच खुली

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर 2 दिन से चल रही पंजाब नेशनल बैंक के अफसरों की हड़ताल खत्म हो गई है, जिसके बाद दोपहर 1.00 बजे के बाद से सभी ब्रांच खुलना शुरू हो गई है।

पंजाब नेशनल बैंक के जोनल मैनेजर बलबीर सिंह द्वारा कथित रूप से सर्किल ऑफिस में तैनात चीफ मैनेजर जिमी टिर्की और कोर्ट रोड के शाखा प्रबंधक इन्द्रजीत सिंह के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर बुधवार से पंजाब नेशनल बैंक के सभी अफसर और कर्मचारी कामबंद हड़ताल पर चले गए थे और सर्किल ऑफिस में धरना शुरू कर दिया था, जिसके चलते मुजफ्फरनगर और शामली की पीएनबी की सभी 83 ब्रांच बंद थी। बीती देर रात जोनल मैनेजर बलबीर सिंह मुजफ्फरनगर आए और कई घंटे उनकी यूनियन नेताओं से बात हुई पर कुछ मामले अनसुलझे रह गए थे, जिनका निस्तारण नहीं हो पाने के कारण गुरूवार की सुबह भी पीएनबी शाखाओं में अधिकारी और कर्मचारी काम पर नहीं लौटे, लेकिन आज शुरू हुई दूसरे दौर की वार्ता के बाद समझौता हो गया है और इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक के अफसरों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है और सभी ब्रांच खुलना शुरू हो गई है। पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स यूनियन के सह महासचिव गौरव किशोर ने बताया कि बैंक के शीर्ष प्रबंधन ने जनरल मैनेजर के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी है और यूनियन ने दोपहर बाद अपनी हड़ताल वापस ले ली है। इसके कारण लंच के बाद बैंकों की शाखाओं में कामकाज शुरू कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें:  तेजस फाउंडेशन मुजफ्फरनगर शहर वासिओ को उयलब्ध कराएगी अच्छा एवं सबसे सस्ता इलाज

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »