शहर की गोल मार्किट के दुकानदारों को शिवसैनिकों की चेतावनी

मुजफ्फरनगर। शिवसैनिकों ने अब गोल मार्किट के दुकानदारों के अवैध कब्जे को निशाने पर लिया है। मीटिंग कर मार्किट के बरामदे पर अवैध रूप से कब्जा करने के मामले में हिन्दूवादी संगठन के नेताओं ने कड़ा आक्रोश जताते हुए दुकानदारों को चेतावनी दी कि वो स्वयं ही बरामदा खाली कर दें, नहीं तो इसको लेकर आंदोलन किया जायेगा।

शिवसेना पदाधिकारी की एक आवश्यक बैठक संपर्क कार्यालय शिव चौक तहसील मार्केट पर संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता यूपी राज्य उप प्रमुख प्रमोद अग्रवाल और संचालन जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र शर्मा ने किया। जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने मीटिंग में कहा कि शिव चौक के पास पालिका की गोल मार्केट का जो बरामदा है, उसको दुकानदारों के द्वारा पूर्णतया अपने अधिकार में ले लिया गया है। आज बारिश के कारण देखा गया कि आम नागरिक बरामदे से न होकर भीगते हुए बाहर मजबूरी में निकल कर जाना पड़ रहा था, क्योंकि बरामदे का अतिक्रमण पूर्ण रूप से दुकानदारों ने कर रखा है। किसी भी दिन कोई भी दिन वहां पर कोई बड़ी घटना घट सकती है। डॉ. योगेंद्र शर्मा प्रदेश महासचिव ने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि वह स्वयं इस अतिक्रमण को हटा लें ताकि आम जनता को कोई दिक्कत ना हो। लोकेश सैनी मंडल प्रमुख ने कहा कि यदि दुकानदार अपना समान अपनी दुकान के अंदर से बाहर रखेंगे तो शिवसेना को मजबूर होकर इस अवैध कब्जे को हटवाने के लिए दूसरा रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा। हरेंद्र शर्मा जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि 3 दिन का समय दुकानदारों को दिया जाता है, इसके बाद शिवसेना अपने स्तर से आंदोलन करेगी। उन्होंने प्रशासन से भी गोल मार्किट का बरामदा खाली कराये जाने की मांग की है। बैठक में प्रमोद अग्रवाल, योगेंद्र शर्मा, लोकेश सैनी, राजेश कश्यप, बिट्टू सिखेड़ा, हरेंद्र शर्मा, सुशील कुमार, प्रदीप चौधरी, अंकुर खत्री, भारत खोकर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें:  एम.जी. पब्लिक स्कूल में साइबर सुरक्षा विषय पर सीबीएसई कार्यशाला आयोजित

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »