Home » उत्तर-प्रदेश » नैनीताल की वादियों में पहुंचे पालिका के 17 सभासद

नैनीताल की वादियों में पहुंचे पालिका के 17 सभासद

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के 17 सभासद नैनीताल की वादियों में भ्रमण के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाबा नीम करौली धाम पहुंचकर बाबा के दर्शन करते हुए पूजा अर्चना की और शहरवासियों के लिए सुख समृ(ि की कामना की। इस दौरान मुस्लिम सभासद भी इस ग्रुप में शामिल रहे।

नगरपालिका परिषद् के सभासदों का एक गु्रप इन दिनों नैनीताल की वादियों में भ्रमण पर पहुंचा है। 17 सभासदों के इस ग्रुप के द्वारा नैनीताल राज्य अतिथि गृह पहुंचकर विश्राम किया और इसके बाद वो सभी बाबा नीम करौली धाम पहुंचे तथा बाबा के दर्शन करते हुए आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ ही धाम में पूजा अर्चना करते हुए शहरवासियों के हित के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए सुख समृ(ि और स्वस्थ जीवन की कामना की। इन सभासदों में राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, भाजपा युवा नेता पूर्व सभासद विकल्प जैन, हनी पाल, रविकांत शर्मा, प्रशांत गौतम, नवनीत गुप्ता, हिमांशु कौशिक, अमित शर्मा, अमित पाल, रजत धीमान, अमित पटपटिया, सतीश कुकरेजा, अब्दुल सत्तार मंसूरी, अन्नू कुरैशी, सभासद पति नदीम खान और पूर्व सभासद आशुतोष उर्फ आशु गुप्ता शामिल रहे। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »