पुलिस मुठभेड़ में 5 गौकश को गिरफ्तार, गौमांस किया बरामद

मुजफ्फरनगर। जिले की मंसूरपुर पुलिस ने बीती देर रात मुठभेड़ के दौरान 5 शातिर गौकशों को गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में 2 आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार, गाय का बछड़ा, गौमांस, गौकशी के उपकरण और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की।

सीओ खतौली रामाशीष यादव के मुताबिक, बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि बेगराजपुर गांव के पास रेलवे अंडरपास के जंगल में कुछ लोग गौकशी कर रहे हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन जैसे ही आरोपियों ने पुलिस को देखा, उन्होंने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो अभियुक्त घायल हो गए और तीन अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। घायल आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें:  देवबंद क्षेत्र के गांव बास्तम मे तेंदुआ दिखने से अफरा-तफरी

पुलिस की गोली से घायल होने वाले दो बदमाशों की पहचान रिजवान पुत्र रहीस, निवासी ग्राम संधावली, थाना मंसूरपुर और इरशाद पुत्र इनाम, निवासी रामपुरी चुंगी, गुलाब नगर, थाना गंगनहर, रुड़की, हरिद्वार, उत्तराखंड के रूप में हुई। जबकि पुलिस ने नौशाद पुत्र रफीक, समीर पुत्र जहीर और इम्तियाज पुत्र फारुख, निवासीगण ग्राम संधावली, थाना मंसूरपुर, जिला मुजफ्फरनगर को मौके से धर-दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक, बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचे, 2 खोखा और 3 कारतूस, एक मोटरसाइकिल, एक गाय का बछड़ा, लगभग 35 किलो गौमांस और गौकशी के उपकरण जैसे छुरी, दाव, कुल्हाड़ी, रस्सी, आदि बरामद हुए हैं। रिजवान के खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, गौकशी, गैंगस्टर एक्ट, और आर्म्स एक्ट जैसे मामले शामिल हैं। थाना मंसूरपुर पुलिस अब इन आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि उनका विस्तृत आपराधिक इतिहास भी सामने आए।

इसे भी पढ़ें:  सिपाही अनुज ने घर पर की वीडियो कॉल और फिर कनपटी पर मार ली गोली...

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »