Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR PALIKA-ईओ आवास के रेनोवेशन में हो रहा था खेल

MUZAFFARNAGAR PALIKA-ईओ आवास के रेनोवेशन में हो रहा था खेल

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में धांधली का खेल इतनी सफाई और निडरता से खेला जा रहा है, इसकी बानगी गाहे-बगाहे सामने आती ही रहती है। यहां जनता के लिए होने वाले कामकाज की हालत क्या हो, जबकि ईओ आवास के रेनोवेशन में ही ठेकेदार फर्म के द्वारा आंख में धूल झौंकने का काम करते हुए नए स्टीमेट में नए दाम के सामाने के बदले पुराने खिड़की-दरवाजे ही कील-कांटों से ठोंककर फिर से लटका दिए गए। जबकि इनको नया लगाये जाने का अनुबंध किया गया था। ईओ प्रज्ञा सिंह ने जब यह देखा तो वो भी ठेकेदार की हरकतों से अचम्भित हो गईं और उन्होंने पालिका के निर्माण विभाग से ईओ आवास के रेनोवेशन का स्टीमेट तलब किया तो ठेकेदार की हरकत की सारी पोल खुल गई। ईओ की नाराजगी के बाद ठेकेदार ने नए दाम पर लगाये गये पुराने माल को उतारकर भूल सुधार की, लेकिन यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

साल 1950 में टाउनहाल में पालिका भवन का निर्माण हुआ था, इसी के आसपास उत्तरी सिविल लाइन में ईओ आवास का भी निर्माण किया गया। तब से लेकर इस आवास की दयनीय स्थिति की किसी ने सुध नहीं ली। जबकि करीब इन 70 सालों में 58 अधिशासी अधिकारी नगरपालिका में तैनात रह चुके हैं। इनमें से अधिकांश इसी ईओ आवास में रहे। कुछ अपने परिवारों के साथ भी यहां पर रहे हैं। पिछले कुछ दशकों से तो ईओ आवास पूरी तरह से जर्जर सा हो रहा था। निवर्तमान ईओ हेमराज सिंह के समय में तो इस आवास की छत से मलबा दो बार उस समय गिरा, जबकि हेमराज कमरे में सो रहे थे। 17 फरवरी 2024 को प्रथम श्रेणी की अफसर प्रज्ञा सिंह ने पालिका में पहली महिला ईओ के रूप में पदभार ग्रहण किया तो वो ईओ आवास की हालत देखकर काफी मायूस हुई। इसको रहने लायक बनाने के लिए उन्होंने चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप से रेनोवेशन कराये जाने का आग्रह किया। इसके बाद निर्माण विभाग ने ईओ आवास के रेनोवेशन का स्टीमेट बनाकर इसका टैण्डर निकाल दिया। वान्या कंस्ट्रक्शन को यह ठेका मिला और ठेकेदार अभिषेक कुमार ने काम शुरू करा दिया।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-चुनाव कार्यालय पहुंचे एसएसपी ने अफसरों संग की समीक्षा

सूत्रों के अनुसार ईओ आवास के इस रेनोवेशन पर पालिका ने बोर्ड फंड से करीब 6 लाख रुपये का बजट खर्च किया है। इसके लिए निर्माण विभाग से अवर अभियंता के द्वारा ईओ आवास का निरीक्षण करने के उपरांत आवश्यकता के अनुरूप कार्य को लेकर स्टीमेट तैयार किया गया था। इसमें फर्श और दीवारों पर टाइल्स, लाइटिंग, खिड़की और दरवाजे पुराने हटाकर उनको नये लगाने, मुख्य द्वार को बदलना, द्वार पर लाइटिंग और रंग-रोगन आदि कार्य कराये जाने शामिल थे। इस रेनोवेशन में पूरी तरह से नया सामान ही लगाने के लिए सशर्त अनुबंध ठेकेदार फर्म वान्या कंस्ट्रक्शन के साथ किया गया था, लेकिन ठेकेदार फर्म ने इसमें खेला कर दिया। आरोप है कि ठेकेदार फर्म के द्वारा ईओ आवास से उतारे गये पुराने खिड़की और दरवाजों को ही मरम्मत कर कील-कांटे दुरुस्त करते हुए वापस वहीं टांग दिया गया, जबकि स्टीमेट में नये खिड़की और दरवाजे शामिल किये गये थे।

कार्य होने के दौरान जब ईओ प्रज्ञा सिंह ने निरीक्षण किया तो वो पुराना सामान ही देखकर भड़क गई और स्टीमेट तलब कर लिया। इसमें नया सामान लगाने की शर्त शामिल होने के बाद ईओ ने ठेकेदार के प्रति नाराजगी जताई और निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी सख्त हिदायत दी। तब कहीं जाकर ईओ आवास पर स्टीमेंट के तहत अनुबंध की शर्तों के अनुसार रेनोवेशन का कार्य किया गया। इस सम्बंध में पालिका के सहायक अभियंता सिविल अखंड प्रताप सिंह का कहना है कि रेनोवेशन के काम में थोड़ा बहुत पुराना भी चलता है। इसमें जो चलने वाला सामान होता है, उसको मरम्मत करके लगाया जा सकता है। इसमें खेल होने जैसी कोई बात नहीं है। न ही ठेकेदार ने जानबूझकर किसी शर्त का उल्लंघन करते हुए सामान लगाया है। उन्होंने कहा कि ईओ मेडम ने स्टीमेट जरूर मंगाया था, ताकि वो रेनोवेशन में होने वाले कार्यों के बारे में जानकारी ले सकें। वहीं ईओ प्रज्ञा सिंह का कहना है कि रेनोवेशन में शामिल कार्यों की जानकारी के लिए उन्होंने जेई निर्माण से स्टीमेट तलब किया था। उनको जानकारी मिली थी कि ठेकेदार ने उतारे गये पुराने खिड़की दरवाजे और दूसरा सामान ही मरम्मत कर लगा दिया है। इसको बाद में ठेकेदार द्वारा सुधार करते हुए हटा लिया गया था। इसमें कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  बारिश से घर की दीवार गिरी, बाल-बाल बची बच्चियों की जान

तीन दिन के अवकाश पर गईं ईओ प्रज्ञा सिंह

मुजफ्फरनगर नगरपालिका परिषद् की ईओ प्रज्ञा सिंह गुरूवार को तीन दिन के अवकाश पर लखनऊ चली गईं हैं। उनको 27 अपै्रल को स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत लखनऊ में स्वच्छ भारत मिशन निदेशक के द्वारा बुलाई गई मीटिंग में भी प्रतिभाग करना है, इसके साथ ही अन्य विभागीय कामकाज भी निपटाने हैं। रविवार तक ईओ प्रज्ञा सिंह अवकाश पर रहेंगी और सोमवार को वो कार्यालय ज्वाइन करेंगी। ऐसे में सोमवार तक पालिका में दो कर अधीक्षक का मामला लटके रहने की संभावना है। क्योंकि गुरूवार तक चेयरपर्सन के योगदान आख्या के सम्बंध में आदेश ईओ को प्राप्त नहीं हुए थे। 

Also Read This

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »

आज़म खान ने जेल में जहर देने की कोशिश का आरोप लगाया, शाहिद सिद्दीकी ने किया दावा

पूर्व मंत्री आजम खान ने दावा किया कि सीतापुर जेल में उन्हें और बेटे अब्दुल्ला आजम को स्लो पॉइजन देने की कोशिश हुई। शाहिद सिद्दीकी ने गंगा राम अस्पताल में मुलाकात के बाद यह खुलासा किया।

Read More »

लखटकिया डकैत नईम एनकाउंटर में ढेर, एसएचओ को भी लगी गोली, हैड कांस्टेबल घायल

लूट, डकैती व हत्या मामले में वांछित था शातिर बदमाश नईम, 36 से ज्यादा संगीन मामले हैं दर्ज  मुजफ्फरनगर। कुतुबपुर गंगनहर पुल की ओर से दो बाइक पर सवार होकर जा रहे दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस को पीछा करते देख बदमाश बाइक छोड़कर जंगल की ओर भाग लिए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दक्षिणी खालापार निवासी बदमाश नईम पुत्र यूसुफ सीने में गोली लगने से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरा बदमाश हेलमेट पहने हुए ही भाग निकला।  पुलिस के अनुसार मृतक नईम पर लूट, डकैती व हत्या के कई मुकदमे दर्ज थे। मुठभेड़ के दौरान बदमाश

Read More »

मुजफ्फरनगर-रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त

बुजुर्ग ट्रैक पार करते समय ही ट्रेन की चपेट में आया और भीषण टक्कर लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भैंसी में रविवार की सुबह एक अज्ञात बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना रेलवे ट्रैक के पास पिलर नंबर 103/9 के समीप हुई, जहां राहगीरों ने ट्रैक पर एक वृद्ध का शव पड़ा देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची खतौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। घंटों तक आसपास के गांवों और यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो

Read More »

युवा पंजाबी समाज के 21वें प्री मेडिकल कैंप का पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया उद्घाटन

नगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने युवा पंजाबी समाज संगठन के पदाधिकारियों के कार्य को सराहा, कहा – सेवा ही सच्चा धर्म है मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी स्थित पंजाबी बारात घर में रविवार को युवा पंजाबी समाज संगठन द्वारा 21वां प्री मेडिकल कैंप आयोजित किया गया, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 650 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यकता अनुसार विभिन्न जांचें भी कराई गईं। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने समाजसेवा के क्षेत्र में युवा पंजाबी समाज के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेवा का कोई धर्म नहीं होता।

Read More »