Home » Uttar Pradesh » संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली, पुलिस जांच में जुटी

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली, पुलिस जांच में जुटी

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में शुक्रवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक नव युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। अचानक हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घायल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे, साक्ष्य जुटाए और ग्रामीणों से पूछताछ की। फिलहाल गोली चलने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।

थाना बुढ़ाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर में शुक्रवार रात्रि उस समय सनसनी फैल गई, जब 19 वर्षीय युवक तारिक पुत्र जकाउल्ला को अज्ञात परिस्थितियों में गोली लग गई। गोली युवक की बायीं कोहनी में लगी है। घटना रात लगभग 9 बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक हुई इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना बुढ़ाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बुढ़ाना भेजा। चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए युवक को जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह और थाना प्रभारी बुढ़ाना आनंद देव मिश्रा मय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। अधिकारियों ने मौके का गहन निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि गोलीबारी कैसे और किसने की। घटना की सभी संभावित पहलुओं से जांच की जा रही है, जिसमें व्यक्तिगत रंजिश, दुर्घटनावश गोली चलना या अन्य कारण शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाने की संभावना जताई है, ताकि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा सके। ग्रामीणों ने बताया कि तारिक को किसी से पुरानी दुश्मनी नहीं थी, हालांकि पुलिस इस दावे की भी पुष्टि कर रही है। पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए अफवाहें फैलाने से बचने की चेतावनी दी है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने कहा कि घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट रूप से बताया जा सकेगा कि गोलीबारी के पीछे क्या कारण था। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »