सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल देवबन्द के प्रांगण में महात्मा ज्योतिबाफुले समाज सुधारक,

समाज प्रबोधक समाज सेवी, दार्शनिक लेखक और क्रान्तिकारी कार्यकर्ता थे। आज महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयन्ती के अवसर पर उनके चित्र के सम्मुख नतमस्तक होकर सम्मान सहित उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर उनका जन्मोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया साथ ही साथ विद्यालय के अध्यापक / अध्यापिकाओं व छात्र/छात्रों ने उनके विचारों व उनके जीवन के विषय में अपने विचार रखे। विद्यालय के प्रधानाचार्य रूपेश कुमार सैनी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि महात्मा ज्योतिबाफुले जी ने गौतम बुद्ध, अशोक, कबीर, तुकाराम और बहुत से प्रेरणास्रोत महापुरूषों से प्रभावित होकर “सत्यशोधक समाज” नामक संस्था की स्थापना की, जिसके माध्यम से स्त्री शिक्षा, दलितों को शिक्षा का अधिकार दिलाने, छुआ-छूत, बाल विवाह और सतीप्रथा, विधवा विवाह विरोध आदि कुरीरितयों के खिलाफ आवाज बुलन्द की। देश की सर्व प्रथम महिला शिक्षिका होने का गौरव भी सावित्री वाई फुले को ही जाता है। उनका पूरा जीवन समाज के सुधार में ही लगा रहा, हमें उनके जीवन से प्ररेणा लेनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें:  कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश

कार्यक्रम में श्रीमती अनिता सैनी, शिवकुमार सैनी, श्रीमती वन्दना ध्रुव, श्रीमती सुनिता चौधरी, राजी शर्मा, निवेन्द्र कुमार, देवेन्द्र कुमार, आदि उपस्थित रहें।

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »