माया मल्टीप्लेक्स डायरेक्टर प्रणव ने अल्लू अर्जुन को भेंट की मुजफ्फरनगर की रेवड़ी

मुजफ्फरनगर। बॉक्स ऑफिस पर लगातार नया रिकॉर्ड कायम कर रही साउथ इंडस्ट्री के अभिनेता अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की फिल पुष्पा-2 की सफलता पर पूरी दुनिया में हंगामा मचा है। भारत में मिले प्यार को लेकर दिल्ली में थैंक्यू प्रेस मीट का आयोजन किया गया। इसमें माया मल्टीप्लेक्स सिनेमा के डायरेक्टर प्रणव गर्ग को भी आमंत्रित किया गया। उन्होंने जहां अपनी स्पीच से सभी को प्रभाािवत किया तो वहीं अल्लू अर्जुन को मुजफ्फरनगर की मशहूर रेवडी भेंट की।

इसे भी पढ़ें:  मुस्लिम तुष्टिकरण में अंधे हो गये उद्धवः ललित मोहन


गत दिवस दिल्ली में आयोजित हुई पुष्पा 2 की थैंक्यू इंडिया प्रेस मीट में मुजफ्फरनगर से माया मल्टीप्लेक्स के डायरेक्टर प्रणव गर्ग भी शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम में फिल्म की कहानी, अभिनय और सफलता को लेकर बात की। यह स्पीच देकर प्रणव गर्ग ने अभिनेता अल्लू अर्जुन का दिल जीत लिया। उनको मंच पर आमत्रित किया गया, इस दौरान प्रणव गर्ग ने मुजफ्फरनगर की मशहूर रेवड़ी एवं गजक अल्लू अर्जुन को उपहार के रूप में दी। प्रणव ने बताया कि पुष्पा-2 द रूल फिल्म अब सिर्फ एक फिल्म नहीं रही, बल्कि यह एक राष्ट्रीय उत्सव बन चुकी है। शानदार प्रचार के साथ रिलीज हुई इस फिल्म को देश और दुनिया के हर कोने से जबरदस्त प्यार और सराहना मिल रही है, जो बेहतरीन कंटेंट की जीत साबित करती है। मुजफ्फरनगर में भी इस फिल्म को जबरदस्त समर्थन मिला है। ऐसी फिल्मों से सिनेमा उद्योग को भी फायदा मिलता है और ऐसे कंटेंट की फिल्मों का प्रचलन बढ़ेगा तो सिनेमा उद्योग और भी ज्यादा विकसित होगा। 

इसे भी पढ़ें:  20 घंटे में पकड़ा गया 13.65 लाख और फार्च्युनर उड़ा ले जाने वाला ड्राईवर

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »