मुजफ्फरनगर। प्राधिकरण के द्वारा अवैध कालोनियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की कड़ी में गुरूवार को जनपद शामली में 66 बीघा भूमि पर बसाई जा रही तीन कालोनियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए निर्माण को ध्वस्त कराया।
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीणा के मार्गदर्शन में जनपद में अवैध कालोनियों के खिलाफ प्राधिकरण के अफसरों की टीम ने बड़ा अभियान चला रखा है। गुरूवार को टीम ने जनपद शामली पहुंचकर तीन अवैध कालोनियों पर बुल्डोजर चलाकर निर्माण ध्वस्त कराया। एमडीएम के अधिशासी अभियंता विनीत अग्रवाल के नेतृत्व में टीम ने कालोनाइजर यागेन्द्र सिंह और दीपक चैधरी व सलेकचंद की आठ-आठ बीघा भूमि पर बसाई जा रही अवैध कालोनी के साथ ही शामली स्टेडियम के पीछे प्राॅपर्टी डीलर पूरण सिंह के द्वारा करीब 50 बीघा भूमि पर बसाई जा रही कालोनी पर कार्यवाही करते हुए वहां पर सीसी सड़क और दूसरे निर्माण को बुल्डोजर से ध्वस्त कराया गया। इस दौरान एमडीएम के सहायक अभियंता भरत पाल, अवर अभियंता अमरीश चैहान, क्षेत्री सुपरवाइजर देवराज सिंह और सुभाष सिंह के अलावा पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा।






