शामली में 66 बीघा भूमि को एमडीए ने कराया मुक्त

मुजफ्फरनगर। प्राधिकरण के द्वारा अवैध कालोनियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की कड़ी में गुरूवार को जनपद शामली में 66 बीघा भूमि पर बसाई जा रही तीन कालोनियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए निर्माण को ध्वस्त कराया।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीणा के मार्गदर्शन में जनपद में अवैध कालोनियों के खिलाफ प्राधिकरण के अफसरों की टीम ने बड़ा अभियान चला रखा है। गुरूवार को टीम ने जनपद शामली पहुंचकर तीन अवैध कालोनियों पर बुल्डोजर चलाकर निर्माण ध्वस्त कराया। एमडीएम के अधिशासी अभियंता विनीत अग्रवाल के नेतृत्व में टीम ने कालोनाइजर यागेन्द्र सिंह और दीपक चैधरी व सलेकचंद की आठ-आठ बीघा भूमि पर बसाई जा रही अवैध कालोनी के साथ ही शामली स्टेडियम के पीछे प्राॅपर्टी डीलर पूरण सिंह के द्वारा करीब 50 बीघा भूमि पर बसाई जा रही कालोनी पर कार्यवाही करते हुए वहां पर सीसी सड़क और दूसरे निर्माण को बुल्डोजर से ध्वस्त कराया गया। इस दौरान एमडीएम के सहायक अभियंता भरत पाल, अवर अभियंता अमरीश चैहान, क्षेत्री सुपरवाइजर देवराज सिंह और सुभाष सिंह के अलावा पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा। 

इसे भी पढ़ें:  ई रिक्शाओं पर अंकुश लगाने को गंभीर हुए डीएम उमेश मिश्रा

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »