Home » उत्तर-प्रदेश » टाउनहाल के औचक निरीक्षण में अव्यवस्था पर भड़की मीनाक्षी स्वरूप

टाउनहाल के औचक निरीक्षण में अव्यवस्था पर भड़की मीनाक्षी स्वरूप

मुजफ्फरनगर। बारिश के बीच अपने वृहद निरीक्षण के बाद नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप पालिका मुख्यालय टाउनहाल पहंुची। उन्होंने टाउनहाल परिसर में बनाई गई पार्किंग की व्यवस्था का पालन नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई और फिर कर विभाग का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों की उपस्थिति को भी परखा। सभी विभागों की उपस्थिति पंजिका को कब्जे में लेकर ड्यूटी परखी तो चार विभागों में कार्यरत दस कर्मचारी नदारद मिले। इनमें से कुछ कर्मचारी तो ऐसे थे, जो हाजिरी दर्ज करने के बाद बिना सूचना के गायब हो गये थे। इस पर चेयरपर्सन ने सभी कर्मचारियों का वेतन काटने और स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिये हैं।

पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप करीब डेढ़ बजे टाउनहाल पहुंची और कार्यालयों का औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्था परखने का काम किया। उन्होंने सबसे पहले पालिका परिसर में बेतरतीब खड़े दो पहिया वाहनों को लेकर वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड को हड़काया और स्टोर कीपर तनवीर आलम से टाउनहाल में बनाई गई वाहन पार्किंग की व्यवस्था का उपयोग नहीं कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जवाब तलब किया। इसके साथ ही सिक्योरिटी गार्ड आपूर्तिकर्ता फर्म के ठेकेदार को भी मौके पर बुलाकर नये गार्ड उपलब्ध कराने और ड्यूटी के प्रति लापरवाही नहीं बरतने की सख्त हिदायत दी।

इस दौरान उन्होंने कर विभाग का निरीक्षण करते हुए विभाग के मुख्य लिपिक प्रवीण कुमार से उपस्थिति पंजिका मांगी और उपस्थिति के अनुसार विभागीय कर्मियों की अपने सामने हाजिरी ली। इसमें कई कर्मचारी नदारद मिले। उन्होंने सभी विभागों की उपस्थिति पंजिका को कब्जे में लेकर अपने कार्यालय में समीक्षा की। इस दौरान दस कर्मचारी नदारद पाये गये, जिनमें कर विभाग से लिपिक मोहन वेद, अरुण कुमार, रोहिल कुमार, नूर मोहम्मद, अनु जोशी, स्वास्थ्य विभाग से संजय कुमार, राजीव कुमार और सोनू अनुचर, जलकल विभाग से इमरान खान और निर्माण विभाग से बिजेन्द्र कुमार शामिल रहे। कई कर्मचारी तो हाजिरी लगाने के बतायो बिना सूचना के गायब हो गये थे।

इसे भी पढ़ें:  रोडवेज बसों ने कांग्रेस नेता की बहन की कार को मारी टक्कर

इस पर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विभागाध्यक्षों को सभी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने इस बात पर भी कड़ी नाराजगी जताई कि निर्माण विभाग के नये एई नैपाल सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय प्रताप शाही और एसएफआई वैशाली सोती का नाम उपस्थिति पंजिका में कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत आज तक भी दर्ज नहीं कराया गया है। उन्होंने इसके लिए सम्बंधित लिपिक को चेतावनी के साथ अधिकारियों का नाम उपस्थिति पंजिका में दर्ज कराने के साथ प्रतिदिन उनकी उपस्थिति लगवाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से सभासद मनोज वर्मा, नवनीत गुप्ता, प्रशांत गौतम, विकल्प जैन, हसीब राणा, लिपिक मनोज पाल, संजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। 

Also Read This

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »

आज़म खान ने जेल में जहर देने की कोशिश का आरोप लगाया, शाहिद सिद्दीकी ने किया दावा

पूर्व मंत्री आजम खान ने दावा किया कि सीतापुर जेल में उन्हें और बेटे अब्दुल्ला आजम को स्लो पॉइजन देने की कोशिश हुई। शाहिद सिद्दीकी ने गंगा राम अस्पताल में मुलाकात के बाद यह खुलासा किया।

Read More »

लखटकिया डकैत नईम एनकाउंटर में ढेर, एसएचओ को भी लगी गोली, हैड कांस्टेबल घायल

लूट, डकैती व हत्या मामले में वांछित था शातिर बदमाश नईम, 36 से ज्यादा संगीन मामले हैं दर्ज  मुजफ्फरनगर। कुतुबपुर गंगनहर पुल की ओर से दो बाइक पर सवार होकर जा रहे दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस को पीछा करते देख बदमाश बाइक छोड़कर जंगल की ओर भाग लिए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दक्षिणी खालापार निवासी बदमाश नईम पुत्र यूसुफ सीने में गोली लगने से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरा बदमाश हेलमेट पहने हुए ही भाग निकला।  पुलिस के अनुसार मृतक नईम पर लूट, डकैती व हत्या के कई मुकदमे दर्ज थे। मुठभेड़ के दौरान बदमाश

Read More »

मुजफ्फरनगर-रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त

बुजुर्ग ट्रैक पार करते समय ही ट्रेन की चपेट में आया और भीषण टक्कर लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भैंसी में रविवार की सुबह एक अज्ञात बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना रेलवे ट्रैक के पास पिलर नंबर 103/9 के समीप हुई, जहां राहगीरों ने ट्रैक पर एक वृद्ध का शव पड़ा देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची खतौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। घंटों तक आसपास के गांवों और यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो

Read More »

युवा पंजाबी समाज के 21वें प्री मेडिकल कैंप का पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया उद्घाटन

नगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने युवा पंजाबी समाज संगठन के पदाधिकारियों के कार्य को सराहा, कहा – सेवा ही सच्चा धर्म है मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी स्थित पंजाबी बारात घर में रविवार को युवा पंजाबी समाज संगठन द्वारा 21वां प्री मेडिकल कैंप आयोजित किया गया, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 650 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यकता अनुसार विभिन्न जांचें भी कराई गईं। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने समाजसेवा के क्षेत्र में युवा पंजाबी समाज के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेवा का कोई धर्म नहीं होता।

Read More »