Home » उत्तर-प्रदेश » पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने अनुचर रामेश्वर को विदाई पर किया सम्मानित

पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने अनुचर रामेश्वर को विदाई पर किया सम्मानित

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के कर विभाग में अनुचर के पद पर कार्यरत रामेश्वर प्रसाद को अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरांत सेवा से निवृत्ति पर सम्मान के साथ विदाई दी गई।


स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ के द्वारा शनिवार को पालिका सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप द्वारा पालिका परिवार के कर विभाग में कार्यरत अनुचर रामेश्वर प्रसाद को पालिकाध्यक्ष द्वारा उपहार और उनके देयकों के भुगतान का चैक भी प्रदान किया और रामेश्वर प्रसाद की वर्षों की निष्ठा, सेवा और समर्पण के लिए सभी ने आभार जताया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान मुख्य रूप से महासंघ के शाखा अध्यक्ष ब्रजमोहन, महामंत्री सुनील वर्मा, कार्यवाहक टीएस पारूल यादव, लिपिक आकाशदीप, प्रवीण कुमार, राजीव वर्मा, संदीप यादव, मोहन वेद, मैनपाल सिंह, अशोक ढींगरा, कैलाश नारायण, गोपी चंद वर्मा, मौहम्मद नाजिम, मौहम्मद सालिम, नदीम अहमद आईटी प्रियेश कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »