Home » उत्तर-प्रदेश » राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर व्यापारियों को कृष्ण गोपाल मित्तल ने दिलाई शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर व्यापारियों को कृष्ण गोपाल मित्तल ने दिलाई शपथ

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर तुलसी पार्क में लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने व देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने के साथ स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने की शपथ ली गई

प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में हम अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करेंगे। इस अवसर पर संगठन के पवन वर्मा, तरुण मित्तल, विजय प्रताप सिंह, भूपेंद्र गोयल, बृज कुंवर गर्ग, राजेंद्र अरोरा, हरिओम शर्मा, जयेंद्र प्रकाश, महेंद्र नाथ, संजीव संगम, फिरोज शेख, उज्जवल वर्मा, चंद्र मोहन, सुरेंद्र ठाकुर, राजीव कुमार, मनीष अरोरा, किरण पाल, मोहित कुमार सहित अनेकों पदाधिकारीयो व व्यापारियांे द्वारा शपथ ग्रहण की गई।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »